MAGNETIC TAP KYA HAI ?
दोस्तों MAGNETIC TAP के स्टोरेज डिवाइस है जो कंप्यूटर की सेकंडरी मेमोरी के अंतर्गत आती है इसके अंदर डाटा स्टोर करना और डाटा रीड करना दोनों में ही बहुत समय लगता था यह एक बहुत पुरानी स्टोरेज डिवाइस है जब कंप्यूटर का डाटा रखने के लिए स्टोरेज डिवाइस नहीं थी तब डाटा को रखने के लिए इसी स्टोरेज डिवाइस का उपयोग किया जाता था बताया जाता था की इस स्टोरेज डिवाइस का डाटा स्टोर करने के लिए बहुत काम उपयोग किया जाता था
MAGNETIC TAP की रूप की बात करे तो इसके अंदर दो व्हील पहिये और उनमें रील लिपटी हुई होती ठीक और इसका आकर प्लास्टिक का बना होता था.
इसके अंदर तकरीबन हम MB (MEGA BYTE) तक ही डाटा स्टोर कर सकते थे इसे ज्यादा हम इसके अंदर डाटा स्टोर नहीं कर सकते थे और साथ ही साथ यह स्टोरेज डिवाइस एक भरोसेमंद स्टोरेज डिवाइस है जिसकी ख़राब या डेमेज होने की सम्भावना काम होती है।
बताया जाता है कि जब सेकेंड जनरेशन के कंप्यूटर दुनियां में आये हुये थे तब डाटा को स्टोर करने के लिए इसी डिवाइस का उपयोग किया जाता था।