MS WORD में LETTER PAD कैसे बनाये क्या है LETTER PAD बनाने का तरीका ?

MS WORD में LETTER PAD कैसे बनाये क्या है LETTER PAD बनाने का तरीका – जब हम  किसी ऑफिस में कंप्यूटर पर काम करते है तो ऑफिस के अंदर ऑफिस से सम्बंधित डॉक्यूमेंट हमेशा ऑफिस के LETTER PAD पर निकलते है तो आप भी जब कभी किसी ऑफिस में काम करेगें

तो आपको अपने ऑफिस से सम्बंधित LETTER PAD बनाना आना चाहिए तो इसी बात को ध्यान में रखते हुये हम आपको एक ऐसे कंप्यूटर APPLICATION सॉफ्टवेयर पर LETTER PAD बनाना सिखायेगें जो सबसे ज्यादा OFFICE में उपयोग किया जाता है जिसका नाम MS WORD है। 

दोस्तों हम आपको केवल कंप्यूटर में MS WORD पर LETTER PAD बनाना सिखायेगें। 

स्टेप 1 – सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर लैपटॉप में Ms Word एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर ओपन करे। 

स्टेप 2 – Ms Word ओपन करने के बाद Ms Word एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर होने के बाद पेज साइज सेलेक्ट करे जिस पेज साइज में लेटर पेड बनाना है। 

स्टेप 3– पेज साइज सेलेक्ट होने के बाद इन्सर्ट मेनूबार में जाकर हैडर फुटर फंक्शन को ओपन करे। 

सबसे पहले बात करते है आपको हैडर में क्या-क्या जानकारी डालनी चाहिए?

  • पेज के हैडर के सेण्टर में  – कंपनी , फर्म , संस्था का नाम डाले । 
  • पेज के लिफ्ट साइज कंपनी , फर्म , संस्था का Logo लगाये। 
  • Logo लगाने के बाद Logo के नीचे Date टाइप करे और डैश लगाकर छोड़ दे जैसे ————————-
  • Date टाइप करे राइट साइड सामने कंपनी , फर्म , संस्था का Tin , Ref , GST लिखे आप डेश भी छोड़ सकते है जैसे ————-

अब बात करते है फुटेर में क्या जानकारी डालनी चाहिए?

  • पहले एक लाइन खींचे
  • फिर आप फुटर में आप कंपनी , फर्म , संस्था का अड्रेस डाले छोटे-छोटे फॉण्ट में 

हैडर फुटर में आप अपने हिसाब से किसी भी पोजीशन में कोई भी जानकारी डाल सकते है यह आप पर निर्भर करता है की आपको लेटर पेड में किस जगह कोई जानकारी रखनी है और यदि कलर फुल बनाना है वो भी आप बना सकते है और ध्यान रखे जब आप लेटर पेड अनाये तो मार्जिन ज्यादा से ज्यादा छोड़े जिससे लेटर पेड में टाइप करने का मार्जिन ज्यादा से ज्यादा मिल सके ।

ध्यान दें – दोस्तों MS WORD के अंदर LETTER PAD बनाना सिखाने की प्रक्रिया हम आपको ज्यादा अच्छे तरीके से शब्दों में नहीं बता सकते इसलिये हमने इस प्रक्रिया को और भी सरल बनाने के लिए MS WORD के अंदर LETTER PAD की प्रक्रिया को एक वीडियो के माध्यम से बताया है ,

आप केवल इस वीडियो को शुरू से लेकर अंत तक देखे यदि आप इस वीडियो को शुरू से लेकर अंत तक देखते है तो निश्चित रूप से आप MS WORD के अंदर LETTER PAD बनाना बहुत आसानी से सीख सकते है।

वीडियो देखने के लिए नीचे क्लिक करे

Spread the love

Leave a Comment