You are currently viewing Laptop Me Connect Wi-Fi Ka Password Kaise Pata Kare

Laptop Me Connect Wi-Fi Ka Password Kaise Pata Kare

Laptop Me Connect Wi-Fi Ka Password Kaise Pata Kare – दोस्तों कभी ना कभी हमें अपने लैपटॉप का कनेक्ट Wi-Fi का पासवर्ड देखने की जरुरत पड़ जाती है क्योंकि हमें अपने Wi-Fi को किसी मोबाइल डिवाइस या अन्य लैपटॉप कंप्यूटर डिवाइस में कनेक्ट करना होता है और हमें  अपने Wi-Fi  का पासवर्ड पता नहीं होता है तो हम कैसे अपने लैपटॉप के अंदर कनेक्ट Wi-Fi का पासवर्ड आसानी से पता कर सकते है क्या है वो तरीका जिससे हमारे सामना हमारे लैपटॉप में कनेक्ट Wi-Fi का पासवर्ड दिख जाये तो आइये फिर जानते है लैपटॉप में कनेक्ट Wi-Fi का पासवर्ड देखने का आसान तरीका –

Step 1 – सबसे पहले लैपटॉप के माउस पेड/माउस के बटन का राइट बटन क्लिक करे राइट बटन क्लिक करने के बाद आपको “Personalization” फंक्शन दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करे.

Personalization

Step 2 – “Personalization” फंक्शन पर क्लिक करने के बाद एक डायलॉग बॉक्स आएगा सेटिंग का इस डायलॉग बॉक्स में आप “Home” पर क्लिक करे।

Home

Step 3Home क्लिक करने के बाद आपको काफी ऑप्शन दिखाई देगें इन्हीं ऑप्शन में आपको Network & Internet ऑप्शन दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करे.

Network & Internet

Step 4Network & Internet ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद इससे सम्बंधित काफी सेटिंग ओपन हो जाएगी तो आपको इन्ही सेटिंग में से Network and Sharing Center ऑप्शन पर  क्लिक करना है।

Network and Sharing Center

Step 5 – Network and Sharing Center ऑप्शन पर  क्लिक करने के बाद आपके सामने वो Wi-Fi नेटवर्क दिखाई देगें जो आपके लैपटॉप के अंदर है अब इनमें से आपको Access Type Wi-Fi नेटवर्क पर क्लिक करना है Access Type Wi-Fi नेटवर्क पर क्लिक करने के बाद एक नेटवर्क का छोटा सा पॉपअप डायलॉग बॉक्स आएगा जिसमें आपको Wireless Properties ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

Access Type Wi-Fi

Step 6Wireless Properties ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद एक और पॉपअप आएगा जिसमें आपको Connection और Security दो ऑप्शन दिखाई देगें आपको Security ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

Step 7 – Security ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके लैपटॉप के अंदर कनेक्ट Wi-Fi की डिटेल्स आ जाएगी अब आपको जिसमें 3 Option दिखाई देगें –

  1. Security Type
  2. Encryption Type
  3. Show Password
Wireless Properties

इन तीनों में से आपको Show Password Option पर क्लिक करना है Show Password Option करते ही आपके लैपटॉप के अंदर Connect Wi-Fi पासवर्ड आपके सामने दिख जायेगा तो इस तरह से हम Wi-Fi का पासवर्ड पता करते है। 

Show Password Option

लैपटॉप में Wi-Fi का पासवर्ड देखने से सम्बंधित हमने एक वीडियो में आपके लिए तैयार कर दिया है आप इस वीडियो के द्वारा भी अपने लैपटॉप में कनेक्ट Wi-Fi पासवर्ड देखने का तरीका आसानी से सीख सकते है। 

Spread the love

PRAMOD

मेरा नाम Pramod Mahor है मैं कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं अपने 10 साल से भी ज्यादा का कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ इस ब्लॉग में. धन्यवाद. basiccomputerhindi

Leave a Reply