Laptop Me Connect Wi-Fi Ka Password Kaise Pata Kare – दोस्तों कभी ना कभी हमें अपने लैपटॉप का कनेक्ट Wi-Fi का पासवर्ड देखने की जरुरत पड़ जाती है क्योंकि हमें अपने Wi-Fi को किसी मोबाइल डिवाइस या अन्य लैपटॉप कंप्यूटर डिवाइस में कनेक्ट करना होता है और हमें अपने Wi-Fi का पासवर्ड पता नहीं होता है तो हम कैसे अपने लैपटॉप के अंदर कनेक्ट Wi-Fi का पासवर्ड आसानी से पता कर सकते है क्या है वो तरीका जिससे हमारे सामना हमारे लैपटॉप में कनेक्ट Wi-Fi का पासवर्ड दिख जाये तो आइये फिर जानते है लैपटॉप में कनेक्ट Wi-Fi का पासवर्ड देखने का आसान तरीका –
Step 1 – सबसे पहले लैपटॉप के माउस पेड/माउस के बटन का राइट बटन क्लिक करे राइट बटन क्लिक करने के बाद आपको “Personalization” फंक्शन दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करे.
Step 2 – “Personalization” फंक्शन पर क्लिक करने के बाद एक डायलॉग बॉक्स आएगा सेटिंग का इस डायलॉग बॉक्स में आप “Home” पर क्लिक करे।
Step 3 – Home क्लिक करने के बाद आपको काफी ऑप्शन दिखाई देगें इन्हीं ऑप्शन में आपको Network & Internet ऑप्शन दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करे.
Step 4 – Network & Internet ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद इससे सम्बंधित काफी सेटिंग ओपन हो जाएगी तो आपको इन्ही सेटिंग में से Network and Sharing Center ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Step 5 – Network and Sharing Center ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने वो Wi-Fi नेटवर्क दिखाई देगें जो आपके लैपटॉप के अंदर है अब इनमें से आपको Access Type Wi-Fi नेटवर्क पर क्लिक करना है Access Type Wi-Fi नेटवर्क पर क्लिक करने के बाद एक नेटवर्क का छोटा सा पॉपअप डायलॉग बॉक्स आएगा जिसमें आपको Wireless Properties ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
Step 6 – Wireless Properties ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद एक और पॉपअप आएगा जिसमें आपको Connection और Security दो ऑप्शन दिखाई देगें आपको Security ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
Step 7 – Security ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके लैपटॉप के अंदर कनेक्ट Wi-Fi की डिटेल्स आ जाएगी अब आपको जिसमें 3 Option दिखाई देगें –
- Security Type
- Encryption Type
- Show Password
इन तीनों में से आपको Show Password Option पर क्लिक करना है Show Password Option करते ही आपके लैपटॉप के अंदर Connect Wi-Fi पासवर्ड आपके सामने दिख जायेगा तो इस तरह से हम Wi-Fi का पासवर्ड पता करते है।
लैपटॉप में Wi-Fi का पासवर्ड देखने से सम्बंधित हमने एक वीडियो में आपके लिए तैयार कर दिया है आप इस वीडियो के द्वारा भी अपने लैपटॉप में कनेक्ट Wi-Fi पासवर्ड देखने का तरीका आसानी से सीख सकते है।