हां आप लैपटॉप में अलग से ग्राफ़िक कार्ड लगा सकते है बस आपको थोड़ा बहुत लैपटॉप के हार्डवेयर पार्ट की जानकारी होनी चाहिए आप मार्किट से ग्राफ़िक कार्ड खरीदकर लैपटॉप के इंटरनल पार्ट में जोड़ सकते है अगर आपको लैपटॉप के हार्डवेयर पार्ट की जानकारी नहीं तो कोई चिंता की बात नहीं आप External Graphic Card खरीद सकते है लैपटॉप के लिए मार्किट में कुछ एक्सटर्नल ग्राफ़िक कार्ड आ गए है जिन्हें आप लैपटॉप में कनेक्ट करके अपने लैपटॉप के अंदर ग्राफ़िक कार्ड लगा सकते कुछ एक्सटरनल ग्राफ़िक कार्ड के नाम है – Thunderbolt 3 External Graphics Enclosure (eGPU), USB to VGA Adapter – 1920×1200 – External Video & Graphics Card, PowerColor Gaming Station Graphic Cards Thunderbolt EGPU Box, Mantiz MZ-03 Saturn Pro II EGPU -Thunderbolt 3, ASUS ROG-XG-Station-2 2 Thunderbolt 3 USB 3.0 External Graphics Card Dock

मेरा नाम प्रमोद है में कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ में प्रतिदिन कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी अपने YouTube Channel और Blog पर Publish करता हूँ मैं Gwalior City का रहने वाला हूँ मेरी Graduation Complete Jiwaji University Gwalior में हुई है और मैंने अपनी Computer पढ़ाई MakhanLal Chaturvedi University से की है अगर आप Basic Computer, Ms Word,Excel, Powerpoint, Computer GK SEO, WordPress & Online Digital Payment App, आदि की जानकारी लेना चाहते हो और कुछ नया सीखना चाहते है तो आप हमारे ब्लॉग पर विजिट करते रहिये।