लैपटॉप की Screen छोटी है तो बड़ी कैसे होगी?

जब हम मार्किट से लैपटॉप खरीदकर लाते और उस पर काम करते है तो कभी-कभी लैपटॉप पर काम करते समय हमे ऐसा लगता है की हमारे लैपटॉप की Screen छोटी है हम ठीक से काम नहीं कर पा रहे है हमारे कुछ ऐसे काम है लैपटॉप पर जिसके लिए Screen बड़ी होनी चाहिए

जैसे वीडियो एडिटिंग हम कर रहे है तो उसके लिए लैपटॉप की Screen बड़ी होनी चाहिए, अगर हम ग्राफ़िक डिजाइनिंग कर रहे है तो लैपटॉप की Screen बड़ी होनी चाहिए लेकिन हमने अब लैपटॉप खरीद लिया है अब कैसे लैपटॉप की Screen बड़ी करे तो आप अपने लैपटॉप की Screen बड़ी करने के लिए अलग से एक्सटर्नल मॉनिटर जोड़ सकते है

आप कितने भी इंच का मॉनिटर अपने लैपटॉप में कनेक्ट करके यूज़ कर सकते है लैपटॉप के अंदर एक ऐसा फंक्शन दिया जाता है जिसके द्वारा आप कोई भी मॉनिटर को लैपटॉप की Screen के साथ जोड़ सकते है और यूज़ भी कर सकते है और इस तरह आप अपनी समस्या दूर कर सकते है.

Spread the love

Leave a Comment