क्या फ्री ब्लॉग शुरू करू या पैसा खर्च करके शुरू करू किसपर सफलता जल्दी है?

दोस्तों कुछ यूजर के मन में सवाल चलता है की हमें अपना पहला ब्लॉग फ्री बनाना चाहिए या पैसा खर्च करके ब्लॉग शुरू करना चाहिए क्या हम अगर फ्री ब्लॉग्गिंग करते है ब्लॉगर पर तो हमें क्या सफलता नहीं मिलेगी और यदि हम पैसा खर्च करके ब्लॉग्गिंग करना शुरू करते है तो क्या इससे हमें सफलता ब्लॉग्गिंग में जल्दी मिलेगी तो हमें क्या करना चाहिए तो फिर आइये इस बारे में हम आपको बताते आपको किस ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म में जल्दी सफलता मिलेगी पेड ब्लॉग में या फ्री ब्लॉग में?

ब्लॉग की ग्रोथ किस पर जल्दी होगी?

दोस्तों चाहे फ्री ब्लॉग ब्लॉगर पर शुरू करे या पैसा खर्च करके वर्डप्रेस पर ब्लॉग शुरू करे आपको ब्लॉग को किसी भी प्लेटफार्म पर अच्छे स्तर पर जल्दी से जल्दी ग्रो करने के लिए बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी अगर आप अपने ब्लॉग पर पर रोज पोस्ट लिखते है ब्लॉग को रोज अपडेट करते है गूगल की सभी अल्गोरिथम को ध्यान रखकर अपने ब्लॉग पर काम करते है तो आपका फ्री ब्लॉग हो या आपने पैसा खर्च करके ब्लॉग बनाया है इससे आपके ब्लॉग की ग्रोथ पर कोई फर्क नहीं पड़ता है आप अपने मन से यह सवाल निकाल दीजिये की मैं अपना पहला ब्लॉग किस प्लेटफार्म पर बनाऊं जिससे मेरा ब्लॉग चले आप किसी भी प्लेटफार्म पर ब्लॉग बनाये आपका ब्लॉग चलेगा दोस्तों यह तभी संभव है जब आप अपने ब्लॉग पर लगातार बिना स्पैम किये  काम करते रहेगें।

ब्लॉग पर किस पर पर ज्यादा फंक्शन टूल मिलेगें

जब यूजर फ्री ब्लॉग पर ब्लॉग बनाता है तो फ्री ब्लॉग पर उसको अपने ब्लॉग पर ज्यादा कस्टमाइज करने के फंक्शन और टूल नहीं मिलते है जैसे उसे FAQ बनाना है, Web Stories बनाना है, Table Of Content, बनाना है तो यह सब चीजें आसानी से बनाने के लिए इस तरह की चीजों को आसानी से अपने ब्लॉग में इम्प्लीमेंट करने के लिए आपको पैसा खर्च करना जरुरी है

क्योंकि आपको ब्लॉग बनाने के लिए होस्टिंग खरीदना होगी, डोमन नेम खरीदना होगा, SSL सर्टिफिकेट खरीदना होगा यह सब चीजों के लिए आपको थोड़ा पैसा खर्च करना होगा जहां आपको काफी CMS टूल मिल जायेगें ब्लॉग बनाने के लिए आप वर्डप्रेस पर अपना ब्लॉग बना सकते है जहां आप अपने ब्लॉग में FAQ, Web Stories , Table Of Content बड़े ही आसानी से बना सकते है और पोस्ट का SEO [Search Engine Optimization] भी अच्छे स्तर पर कर सकते है।

ब्लॉग पर ट्रैफिक के नजरिये से ?

आप फ्री ब्लॉग बनाये या पैसा खर्च करके ब्लॉग बनाये ब्लॉग पर ट्रैफिक दोनों ही प्लेटफार्म पर आएगा लेकिन ध्यान रखे जब आप ब्लॉगर पर फ्री ब्लॉग बनांते है और आपके ब्लॉग में एकबार में कितना भी ट्रैफिक आ जाये तो आपके ब्लॉग पर ज्यादा ट्रैफिक आने से कोई फर्क नहीं पड़ता है अगर आपने वेब होस्टिंग खरीदी है और आपके कुछ कीवर्ड रैंक हो जाते है और इसकी वजह से काफी ट्रैफिक आपके ब्लॉग पर आ रहा है

अगर ब्लॉग पर ज्यादा ट्रैफिक आ जाता है और आपके ब्लॉग वेब होस्टिंग एक शेयर्ड होस्टिंग है तो आपका ब्लॉग ज्यादा ट्रैफिक आने की वजह से क्रैश भी हो सकता है और आपकी मेहनत ख़राब हो सकती है तो दोस्तों ब्लॉगर प्लेटफार्म गूगल कंपनी का प्लेटफार्म है तो वहां पर ज्यादा ट्रैफिक आने की वजह से ब्लॉग क्रैश नहीं होता है क्योंकि वहां पर गूगल का सर्वर मिलता है जो यूजर की ब्लॉग्गिंग के लिए फ्री रहता है अगर आप पेड ब्लॉग शुरू करे तो वेब होस्टिंग काफी अच्छी ले इससे ज्यादा ट्रैफिक आने की समस्या आपका ब्लॉग लड़ सके.

 

Spread the love

Leave a Comment