JPG To Excel Hindi – JPG File को Ms.Excel File में Convert कैसे करते है

JPG File को Ms. Excel File में Convert कैसे करते है क्या है तरीका JPG File को Excel File में Convert करने का  कौनसी वेबसाइट उपयोग करे क्या हम फ्री में फाइल कन्वर्ट कर सकते है इसके लिए हमने किसी भी प्रकार का कोई चार्ज तो देना नहीं पड़ेगा  तो फिर आइये जानते है 

JPG To Excel Hindi

Step 1 – सबसे पहले कंप्यूटर लैपटॉप में इंटरनेट ब्राउज़र खोलिये। 

Step 2 – इंटरनेट ब्राउज़र खुलने के बाद गूगल में टाइप करे JPG To Excel और कीबोर्ड के का एंटर बटन दबाये। 

Step 3 – कीबोर्ड का एंटर बटन दबाते है कुछ वेबसाइट के लिंक आयेगें जिसमें online2pdf.com  वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करे। 

Step 4 – online2pdf.com वेबसाइट लिंक पर क्लिक करने के बाद एक पेज खुलकर आएगा इसके अंदर “Select” फंक्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करे। 

Step 5“Select” फंक्शन पर क्लिक करने के बाद इसके अंदर वो JPG फाइल अपलोड करे जिन JPG फाइल की एक्सेल फाइल बनानी है। 

Step 6 – JPG फाइल अपलोड होने के बाद थोड़ी देर प्रोसेस चलने दीजिये प्रोसेस ख़त्म होने के बाद निचे ” Convert” फंक्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करे। 

Step 7 – ” Convert” फंक्शन पर क्लिक करने के बाद फाइल को डाउनलोड करे यह फाइल डाउनलोड होने के बाद कंप्यूटर लैपटॉप के Download Folder में जाकर स्टोर हो जाएगी।

Step 8 – फाइल को ओपन करने के लिए कंप्यूटर लैपटॉप के डाउनलोड वाले फोल्डर में जहां वहां पर डाउनलोड एक्सेल फाइल दिखेगी उस पर क्लिक करके फाइल  ओपन करे। 

फाइल ओपन होने के बाद एक्सेल में वो डाटा दिखाई देगा जो JPG फाइल के अंदर है तो इस तरह JPG File को Ms. Excel File में Convert करते है एक वेबसाइट के द्वारा। 

JPG File को Excel File में Convert करने से सम्बंधित एक वीडियो में हमने तैयार किया है इस वीडियो के द्वारा भी सिख सकते है JPG File को Excel File में Convert करना। 

Spread the love

Leave a Comment