Contents
दोस्तों यदि देखा जाये तो बहुत से लोग Internet और WWW (World Wide Web) या Web को एक ही सूत्र में जोड़े देते है अर्थात लोग Internet और Web को एक ही समझ लेते है लेकिन ऐसा नहीं है यदि हम दोनों को स्पष्ट रूप से देखें तो इनमें तकनिकी के आधार पर काफी अंतर निकलता है।
सबसे पहले बात करते है Internet के बारे में?
Internet की वास्तविकता यह है कि इन्टरनेट एक कंप्यूटर/लैपटॉप को किसी अन्य कंप्यूटर/लैपटॉप में जोड़ने का एक विशाल नेटवर्क है इस नेटवर्क को आपस में जोड़ने के लिए कॉपर, वायर, फाइबर, ऑपटिकल्स वायरलेस कनेक्शन आदि तकनिकी का प्रयोग किया जाता है दूसरे शब्दों में कह सकते है कि इन्टरनेट एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर में सम्बन्ध स्थापित करने का माध्यम बना हुआ है आज Internet के वजह से ही एक कंप्यूटर/लैपटॉप को किसी दूसर कंप्यूटर/लैपटॉप में जोड़ना संभव हो पाया है
अब बात करते है Web के बारे में?
WWW (World Wide Web) या वेब में आपस में जुडी फाइल्स (दस्तावेजों) ऐसे ही Resource का समूह होता है जो कि हाइपरलिंक और URLs के जरिये एक-दूसरे से जुड़ा रहता है WWW (World Wide Web) या वेब को Internet के द्वारा एक्सेस कर उपयोग किया जाता है WWW (World Wide Web) या वेब में सूचनाओं को वेबसाइट या ब्लॉग के रूप में रखा जाता है
प्रत्येक वेबसाइट या ब्लॉग का अपना-अपना पता /Address होता है जिसे हम URL (Uniform Resource Locator) टाइप करके उस वेबसाइट को एक्सेस करते है WWW (World Wide Web) में ही इ-मेल , फाइल Sharing , जैस कार्य किये जाते है.
कहने का अर्थ है की?
इन्टरनेट का कार्य एक कंप्यूटर/लैपटॉप से अन्य कंप्यूटर/लैपटॉप को आपस में जोड़कर एक विशाल नेटवर्क स्थापित करना .
WWW (World Wide Web) या वेब का कार्य हाइपरलिंक के रुप में फाइल्स को एक दूसरे में जोड़ना जिन्हें URL (Uniform Resource Locator) के माध्यम से एक्सेस करना.