कंप्यूटर लैपटॉप में Image या Video कब और क्यों Open नहीं होती है ?

दोस्तों जब आप अपने कंप्यूटर लैपटॉप में विंडोज अपडेट को बंद करते हो या फिर कोई ऐसी वैसी सेटिंग कंप्यूटर लैपटॉप में करते है तो कुछ फंक्शन आपके कंप्यूटर लैपटॉप में डिस्टर्ब हो जाते है जिसकी वजह से आपको यह नहीं पता होता की हमारे कंप्यूटर लैपटॉप में कौनसा फंक्शन हमसे गलती से दब गया है जिसकी वजह से कंप्यूटर लैपटॉप में हमें कुछ परेशानी आ गई है ,

दोस्तों अगर आपके कंप्यूटर लैपटॉप में Image या Video Open नहीं होती है तो आप यह चेक करे की आपके कंप्यूटर लैपटॉप की Windows  License Manager फंक्शन कहीं Disable तो नहीं है अगर ऐसा है तो आप अपने कंप्यूटर लैपटॉप के फंक्शन को Disable से Automatic कर ले आप Windows  License Manager फंक्शन को Disable से Automatic करने के बाद फिर चेक करे की आपकी Image या Video ओपन हो रही या नहीं

दोस्तों आपको कंप्यूटर लैपटॉप में Windows  License Manager फंक्शन   खोलने के लिए इन स्टेप का उपयोग करे

? Step 1 – कंप्यूटर लैपटॉप के टास्कबार के “Search Bar” में टाइप करे ‘Services” आपके सामने ‘Services” फक्शन आएगा आप उस पर क्लिक करे।

? Step 2 – ‘Services” फक्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने लिस्ट बार खुल जाएगी अब आपको इसके अंदर Windows  License Manager को   खोजना है आपको इसी के अंदर यह फंक्शन मिल जायेगा आप उस पर क्लिक करे।

? Step 3Windows  License Manager  फंक्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने डायलॉग बॉक्स आएगा जहां आपको Windows  License Manager  Disable से Automatic पर सेलेक्ट करना है और फिर OK पर क्लिक कर देना है.

अगर आपको शब्दों में समझ नहीं आये तो इसमें चिंता करने की बात नहीं हमने इससे सम्बंधित एक वीडियो  बनाया है आप इस वीडियो को शुरू से लेकर लास्ट तक देखे इस वीडियो में हमने ऊपर दी गई सभी स्टेप बताई है 

Spread the love

Leave a Comment