HYBRID COMPUTER डिजिटल कंप्यूटर और एनालॉग कंप्यूटर से मिलकर बनता है HYBRID COMPUTER में डिजिटल और एनालॉग कंप्यूटर के तत्व पाये जाते है जिस तरह रोगी की बिमारी की मात्रा या अन्य रोग के माप करने के लिए एनालॉग कंप्यूटर उपयोग किया जाता है तो वहीं बिमारी की मात्रा या अन्य रोग के माप को देखने के लिए डिजिटल कंप्यूटर का उपयोग किया जाता है.
HYBRID COMPUTER एनालॉग कंप्यूटर और डिजिटल कंप्यूटर के आधार पर काम करता है क्योंकि इसके अंदर एनालॉग और डिजिटल कंप्यूटर के फंक्शन पाये जाते है जिस कार्य में किसी चीज को मापने और उसका रिजल्ट देखना होता है तब HYBRID COMPUTER उपयोग किया जाता है HYBRID COMPUTER का उपयोग जटिल से जटिल कार्य को करने के लिए किया जाता है HYBRID COMPUTER का उपयोग चिकित्सा क्षेत्र , इंजिनीरिंग क्षेत्र, विज्ञानं क्षेत्र आदि क्षेत्र में किया जाता है आज के समय जो जिस तरह के फंक्शन भरे लैपटॉप और टेबलेट का निर्माण किया जा रहा है वो भी HYBRID COMPUTER की श्रेणी में आते है.
ध्यान दें – दोस्तों जब कोई कंप्यूटर एनालॉग कंप्यूटर से सम्बंधित कार्य करे और डिजिटल कंप्यूटर से सम्बंधित कार्य करे तो वो भी HYBRID COMPUTER के अंतर्गत आता है।