HTTP क्या है HTTP का पूरा नाम क्या है और इसका इसका कार्य क्या है ?

दोस्तों आप इंटरनेट का उपयोग तो करते ही होंगे तो आपने कभी – भी इंटरनेट पर  HTTP: Hyper Text Transfer Protocol का नाम तो सुना ही होगा तो आपने कभी यह जानने के कोशिश की है की इंटरनेट पर HTTP: Hyper Text Transfer Protocol क्या और इंटरनेट पर इसका कार्य क्या है ?
जब हम इंटरनेट पर कोई जानकारी या कोई वेबसाइट खोलने के लिए Request भेजते है और वो वेबसाइट या जानकारी हमारे सामने टेक्स्ट , या अन्य फॉर्मेट के रुप आ जाती है तो यह जानकारी या वेबसाइट हमारे सामने HTTP के माध्यम से आती है HTTP यूजर और Browser के बिच कार्य करता है जब यूजर कोई जानकारी इंटरनेट पर अपने इंटरनेट ब्राउज़र से सर्च करता है तो HTTP ही उस जानकारी को वर्ल्ड वाइड वेब से लेकर हमारे सामने लाती है

आप यह भी कह सकते हो की HTTP यूजर और सर्वर के कम्युनिकेशन का माध्यम भी बनता है क्योंकि सर्वर पर जो फाइल आपके सामने आती है वो HTTP के माध्यम से आती है. 

Spread the love

Leave a Comment