You are currently viewing HTTPS क्या है  HTTPS का पूरा नाम क्या है और इसका काम क्या है?

HTTPS क्या है HTTPS का पूरा नाम क्या है और इसका काम क्या है?

जब हम अपने कंप्यूटर में इंटरनेट पर कोई जानकारी HTTP के माध्यम से लेते है तो वो जानकारी इंटरनेट से सुरक्षित रूप से नहीं आती है, कहने का मतलब है की जब आप कोई भी जानकारी इंटरनेट से Http के माध्यम से प्राप्त करते हो तो उस जानकारी को कोई थर्ड पार्टी देख सकता है यानी हैकर देख सकता है और आपकी जानकारी को  हैक कर सकता है

बस इसी से बचने के लिए इंटरनेट पर कुछ टेक्नोलॉजी में परिवर्तन हुआ और इंटरनेट पर Http का सेकंड Version का निर्माण किया जिसका नाम HTTPS (Hyper Text Transfer Protocol Secure) है यह यूजर की जानकारी को इंटरनेट पर इन्क्रिप्ट फॉर्म यानी इंटरनेट पर बैठे हैकर से छुपकर लाकर आपके सामने आता है इसका सबसे ज्यादा उपयोग गोपनीय जानकारी देने-लेने के लिए किया जाता है।

ध्यान दे – आप जब भी इंटरनेट पर कोई प्राइवेसी वाला कार्य कर रहे है या फिर कोई पेमेंट प्रक्रिया का उपयोग कर रहे है तो आप हमेशा अपने कंप्यूटर में इंटरनेट पर केवल वही वेबसाइट का उपयोग करें जिस वेबसाइट में  HTTPS (Hyper Text Transfer Protocol Secure) जुड़ा हो। 

यदि  आप HTTPS वाली वेबसाइट का उपयोग करते है तो आप अपने कंप्यूटर में इंटरनेट पर एक Secure ब्राउज़िंग करते है जिससे इंटरनेट पर आपकी प्राइवेसी विल्कुल Secure रहती है.

HTTPS : Hyper Text Transfer Protocol Secure का निर्माण बढ़ते साइबर क्राइम को देखते हुये किया गया है आज इंटरनेट पर तमाम हैकर स्पैमर दुनियाँ भर के देशों में लगातार लाखों कंप्यूटर हैक करे रहे है जो दुनियाँ की प्रत्येक सरकार के लिए एक चुनौती बन गई है.

HTTPS : HyperText Transfer Protocol Secure के फायदे ?

  • HTTPS   वाली वेबसाइट का उपयोग करने से आप इंटरनेट पर एक Secure ब्राउज़िंग करते है। 
  • यदि वेबसाइट में HTTPS (Hyper Text Transfer Protocol Secure) है तो आप इंटरनेट पर रुपयों जैसे लेन-देन कार्य कर सकते है बिना किसी चिंता के।   
  • HTTPS  वेबसाइट से जुडी होने से आप कोई भी हैकर आपकी जानकारी को हैक नहीं कर सकता है।  
  • यदि आप कोई वेबसाइट या ब्लॉग का उपयोग कर रहे है तो आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग में HTTPS का उपयोग जरूर करे यह एक SEO फ्रेंडली है और यह गूगल पर आपकी वेबसाइट या ब्लॉग को Rank करने में आपकी हेल्प करते है।  

इंटरनेट पर गूगल भी उन्ही वेबसाइट या ब्लॉग को अपनी टॉप रैंकिंग में प्राथमिकता देता है जिसकी वेबसाइट या ब्लॉग में HTTPS  हो।  

Spread the love

PRAMOD

मेरा नाम Pramod Mahor है मैं कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं अपने 10 साल से भी ज्यादा का कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ इस ब्लॉग में. धन्यवाद. basiccomputerhindi

Leave a Reply