You are currently viewing हमें अपने खुद का Blog या Website क्यों नहीं देखनी चाहिए [SEO]

हमें अपने खुद का Blog या Website क्यों नहीं देखनी चाहिए [SEO]

  • Post category:SEO
  • Post comments:0 Comments
  • Reading time:3 mins read
  • Post author:
  • Post published:February 8, 2021

हमें अपने खुद का Blog या Website क्यों नहीं देखनी चाहिए  क्या इससे हमारी वेबसाइट ब्लॉग का  [SEO] काफी प्रभावित होगा ?

दोस्तों आपके मन में सवाल आता होगा की अगर हम अपने खुद का ब्लॉग या वेबसाइट बार-बार देखते है तो हमें क्या परेशानी आ सकती है 

यदि आप अपने खुद का ब्लॉग या वेबसाइट बार-बार देखते है और वेबसाइट या ब्लॉग को देखना बाद ब्लॉग उस पर कुछ कंटेंट नहीं पड़ते है ब्लॉग पर कुछ ही समय बिताकर यानी 10 या 15 सेकंड रुककर वहां से चले जाते है तो इससे आपकी वेबसाइट या ब्लॉग को SEO [Search Engine Optimization] काफी प्रभावित होता है

क्योंकि आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग पर गए और आप वेबसाइट या ब्लॉग पर ज्यादा देर तक नहीं रुके तो गूगल को यह सिग्नल जायेगा की इस वेबसाइट या ब्लॉग पर जो कंटेंट है वो यूजर के लिए सही नहीं है इस वेबसाइट या ब्लॉग का कंटेंट यूजर को वैल्यू प्रोवाइड नहीं करा पा रहा

इस वेबसाइट ब्लॉग पर कोई भी यूजर ज्यादा देर तक नहीं रुकता है तो इन बातों को ध्यान में रखकर गूगल आपकी वेबसाइट या ब्लॉग की रैंकिंग गिरा देगा क्योंकि आपकी वेबसाइट या ब्लॉग का रियल टाइमिंग विजिटर आपकी वेबसाइट या ब्लॉग ज्यादार टाइम तक नहीं रुक रहा है.

जब आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग पर जाते हो तो गूगल को यह नहीं पता होता की यह वेबसाइट या ब्लॉग का मालिक है जो अपनी वेबसाइट या ब्लॉग को चेक कर रहा है आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग पर जितनी बार जायेगें गूगल उतनी बार रियल टाइमिंग विजिटर में आपकी इनफार्मेशन दिखायेगा विजिटर की टाइमिंग गूगल काउंट करेगा

और आपके वेबसाइट या ब्लॉग को SEO स्कोर में जोड़कर आपकी वेबसाइट या ब्लॉग को रैंकिंग देगा अगर आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग पर जाते हो तो आपको अपनी वेबसाइट या ब्लॉग पर 5 से लेकर 10 मिनट तक रुकना है आपको कभी-भी अपनी वेबसाइट या ब्लॉग से जल्दी नहीं  चले जाना है। 

अगर आपकी वेबसाइट या ब्लॉग पर गूगल अद्सेंसे के एड्स आते है तब भी आपको अपनी वेबसाइट या ब्लॉग को बार-बार विजिट नहीं करना है अगर आप ऐसा करते है तो गूगल अद्सेंसे की टीम को यह सिग्नल जायेगा यह पब्लिशर एड्स के इम्प्रैशन बढ़ाकर ज्यादा पैसे कमाना चाहते है इस वजह से आपका गूगल अद्सेंसे अकाउंट कुछ समय के लिए बंद भी हो सकता है.

हमें अपने खुद का Blog या Website क्यों नहीं देखनी चाहिए  इससे सम्बंधित हमने आपके लिए वीडियो भी तैयार क्या है आप वीडियो के माध्यम से भी यह जानकारी ले सकते है 

Spread the love

PRAMOD

मेरा नाम Pramod Mahor है मैं कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं अपने 10 साल से भी ज्यादा का कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ इस ब्लॉग में. धन्यवाद. basiccomputerhindi

Leave a Reply