Google पर Post Rank कराने के लिए 300 वर्ड्स या इससे ज्यादा होने चाहिए.

दोस्तों कुछ ऐसे ब्लॉगर है जिन्होंने अभी-अभी ब्लॉग्गिंग करना सीखा है उनके मन में ब्लॉग्गिंग से सम्बंधित काफी छोटे-मोटे प्रश्न चलते है एक ब्लॉगर का कहना है Google पर Post Rank कराने के लिए 300 वर्ड्स या इससे ज्यादा होने चाहिए अगर हम 300 वर्ड्स या इससे कम लिखते है तो क्या गूगल पर हमारी पोस्ट रैंक नहीं करेगी तो आइये फिर इस प्रश्न का उत्तर जानते है?

दोस्तों क्या आपने गूगल की किसी ऑफिशियली वेबसाइट या ब्लॉग पर देखा की गूगल ने ऐसा कहा हो की जब तक कोई वेबसाइट या ब्लॉग पोस्ट में 300 वर्ड्स या इससे ज्यादा नहीं लिखता है तब तक में उसको अपने सर्च इंजन में इंडेक्स नहीं करूगां और ना ही अपने सर्च इंजन में रैंक करूँगा तो दोस्तों यह बात कभी भी गूगल ने नहीं की है  हम आपको बता दे गूगल ने कभी ऐसा नहीं कहा की हमारे सर्च इंजन में पोस्ट को रैंक कराने के लिए 300 वर्ड्स या इससे ज्यादा होने चाहिए 

गूगल का हमेशा कहना होता है आप हमें एक अच्छा ओरिजनल कंटेंट वाली पोस्ट प्रोवाइड कराइये जो हमारे सर्च इंजन के द्वारा आइये विजिटर संतुष्ट रखे विजिटर को जो जानकारी चाहिए वो उसे उस पोस्ट में जरूर मिले पोस्ट के 300 वर्ड्स या इससे कम होने से कोई फर्क नहीं पड़ता है 

अगर पोस्ट का कंटेंट अच्छा है तो गूगल उसे कितने भी वर्ड्स पर रैंक कर देगा यहां पर गूगल ने केवल पोस्ट की क्वालिटी को ज्यादा महत्व दिया है ना ही उसके वर्ड्स को 

यहाँ पर में एक और बात आपको बता दूँ अगर आप किसी चीज पर आर्टिकल लिख रहे है और उस आर्टिकल और की लेंथ 100 ही वर्ड्स है तो आप 300 वर्ड्स या इससे ज्यादा कैसे लिख सकते है इसलिए आपको हमेशा अपनी पोस्ट के क्वालिटी पर ज्यादा फोकस करना है ना की वर्ड्स पर आप जितना अच्छा फ्रेश क्वालिटी पोस्ट लिखेगें गूगल आपके पोस्ट को जरूर अपने सर्च इंजन में रैंक करेगी।

Spread the love

Leave a Comment