Google Pay Use करते समय हमें क्या-क्या सावधानी रखनी चाहिए?

Google Pay Use करते समय हमें क्या-क्या सावधानी रखनी चाहिए आइये फिर जानते है – What are the precautions we should take while doing Google Pay, let’s know then?

दोस्तों यदि आपने रुपयों का लेनदेन करने के लिए Google Pay App को चुना है और आप छोटी से लेकर बड़ी-बड़ी अमाउंट Google Pay के द्वारा ट्रांसफर करते है तो आपको Google Pay यूज़ करते समय क्या-क्या सावधानी रखनी चाहिए क्या आपको पता है  वो कौनसी-कौनसी बातें है जो आपको Google Pay Use करते समय सिक्योर रखेगीं तो फिर आइये जानते?

UPI PIN

जब आप Google Pay के द्वारा किसी को पेमेंट ट्रांसफर करते है तो आप पब्लिक प्लेस पर Google Pay के द्वारा पैसा ट्रांसफर करते समय  UPI PIN छुपाकर डाले क्योंकि दोस्तों जब हम पब्लिक प्लेस या बाजार में कोई सामान लेते है और सामान लेते समय दुकान पर काफी भीड़ रहती है और बहुत से ऐसे उसे होते है जो Google Pay के द्वारा किसी दुकान पर पैसा ट्रांसफर करते है

तो उन लोगों में से कोई ना कोई व्यक्ति की नजर आपके UPI PIN पर चली जाती है जिससे आपको काफी खतरा हो सकता है इसलिए लोगों की भीड़ वाली जगह पर Google Pay पर लेनदेन मोबाइल छुपाकर करे और  साथ ही साथ ध्यान रखे आप Google Pay की UPI PIN और Google Pay App पासवर्ड किसी की साथ भी शेयर नहीं करे.

बेकार फालतू App मोबाइल फ़ोन में इनस्टॉल करके ना रखे

कुछ ऐसे यूजर होते जो Google Pay App के साथ-साथ अन्य बेकार फालतू App भी  मोबाइल फ़ोन में इनस्टॉल करके रखते है तो दोस्तों इस स्थति में आप Google Pay App को सिक्योर नहीं रख रहे है क्योंकि यह बेकार फालतू App आपके मोबाइल फ़ोन में पॉपअप एड्स के द्वारा मैलवेयर, स्पैम लिंक, वायरस जैसी चीजे छोड़ते रहते है यह आपके मोबाइल फ़ोन में वो App  ऑटोमेटिकली इनस्टॉल करवा देते है जो App आपके सिक्योरिटी और प्राइवेसी को चुरा सकते है और आपको हानि पहुंचा सकते है

इसलिए हमेशा Google Pay App यूज़ करते समय इन खतरों से बचने के लिए मोबाइल फ़ोन में उन्ही App को डाउनलोड एंड इनस्टॉल करके रखे जो App ट्रस्टेड है लोगों का उन App पर अच्छा रिव्यु और रेटिंग है उन App का नेशनल लेवल पर विज्ञापन होता है तो आप ऐसे Apps को Google Pay App के साथ इनस्टॉल करके रखेगें तो आपक  मोबाइल फ़ोन Google Pay App सिक्योर रहेगें कुछ सिक्योर पॉपुलर हाई रेटिंग App जैसे – Google Chrome, Gmail. Faceook, WhatsApp, Amazon, Amazon Prime, Netflix, Flipkart. Aajtak. Sonyliv, Instagram , WPS Office App, Microsoft Office .आदि

अनजान लिंक पर क्लिक करके पैसा ट्रांसफर ना करे

दोस्तों कभी-कभी इंटरनेट पर हम ऐसी सर्विस या प्रोडक्ट खरीद लेते है जिसका पेमेंट करने के लिए हमें विक्रेता द्वारा स्पेशल पेमेंट लिंक बनाकर दिया जाता है तो हमें इससे शतर्क रहना है हम उस लिंक के द्वारा Google Pay App पर तभी पेमेंट ट्रांफर करेगें जब हम उस लिंक को चेक करे लेगें हम उस लिंक के बारे में अच्छे से जानते है अगर किसी अनजान लिंक पर क्लिक करके Google Pay App के द्वारा पैसा ट्रांसफर करते है

तो यह आपके लिए खतरा साबित हो सकता है क्योंकि स्पैमर एंड हैकर ऐसे-ऐसे पेमेंट लिंक बना देते है और सस्ती चीजों का झांसा देकर यूजर से लिंक के द्वारा पेमेंट कराकर यूजर का पूरा बैंक खाली करा देते है इसलिए अनजान लिंक पर क्लिक करके पैसा ट्रांसफर तभी करे जब आपको उस लिंक का ज्ञान हो या फिर जिसने यह लिंक क्रिएट किया है आप उसे अच्छी तरीके से जानते हो और उससे कभी लेनदेन किया है।

Google Pay App पर पैसा लेते समय UPI PIN भी डालते है?

कुछ ऐसे Google Pay App यूजर है जिन्होंने अभी-अभी Google Pay App को अपने मोबाइल फ़ोन में डाउनलोड & इनस्टॉल किया है उनको Google Pay App चलाने और उसको सिक्योर रखने की नॉलेज नहीं होती है वो यूजर कभी-कभी फिशिंग में फस जाते है कुछ ऐसे फिसर होते है जो उन जैसे यूजर पर ट्रस्ट बनाकर जाल में फसाकर उनको अपने द्वारा पैसा भेजते है और बोलते है देखो आपने UPI PIN डाला है

तो आपके पास पैसा आया है अब आप फिर से UPI डाले आपके पास पूरा पैसा आ जायेगा तो यूजर कुछ समझ नहीं पाता है और पैसा लेने के लिए अपने Google Pay App UPI PIN डाल देता है और उसका पैसा फिसर के पास चला जाता है तो ऐसी स्थति में हर Google Pay App यूजर को ध्यान में रखना है कभी भी पैसा लेते समय किसी भी App पर UPI PIN नहीं डालते है।

 

Spread the love

Leave a Comment