Contents
दोस्तों जब हम गूगल पे पर अपना अकाउंट बनाते है तो गूगल पे में अकाउंट बनाने से पहले हमें एक ईमेल Id की जरुरत होती है क्योंकि बिना ईमेल Id के गूगल पे पर अकाउंट नहीं बनाया जा सकता है तो जब हम गूगल पे पर अकाउंट बनाते है तो अकाउंट बनाने के लिए ईमेल Id भी डालते है तो कुछ समय बाद हम इस ईमेल Id को भूल जाते है तो हम Google Pay Me Konsi Email Id Use Hai Kaise Dekhe .
गूगल पे में ईमेल देखने के लिए इन स्टेप का यूज़ करे –
स्टेप 1 – सबसे पहले आप अपने मोबाइल फ़ोन में गूगल पे अकाउंट ओपन करे।
स्टेप 2 – गूगल पे अकाउंट ओपन होने के बाद गूगल पे में Sign in हो जाये।
स्टेप 3 – गूगल पे में Sign in होने के बाद आपको ऊपर की ओर Profile Icon दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करे।
स्टेप 1 – प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करने के बाद आपको “Setting” फंक्शन दिखाई उस पर क्लिक करे।
स्टेप 4 – सेटिंग फंक्शन पर क्लिक करने के बाद “Personal Info” फंक्शन दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करे।
स्टेप 5 – “Personal Info” फंक्शन पर क्लिक करने के बाद आपको आपके गूगल पे की ईमेल Id दिख जाएगी यह वो ईमेल Id है जो आपके गूगल पे में यूज़ है इस ईमेल Id पर ही गूगल पे द्वारा ट्रांसक्शन के ईमेल यूजर के पास आते है जब भी गूगल पे पर कोई भी एक्टिविटी होगी तो गूगल कंपनी के द्वारा आपको ईमेल इसी ईमेल Id पर मिलेगा तो इस प्रकार से हम गूगल पे अकाउंट पर उपयोग हुई ईमेल Id पता करते है.
गूगल पे अकाउंट में उपयोग हुई ईमेल Id पता लगाने के लिए आप नीचे दिए वीडियो की भी हेल्प ले सकते है।
गूगल पे में ईमेल आई डी कैसे चेंज करे?
स्टेप 1 – सबसे पहले आप अपने गूगल पे को लॉगआउट करे।
स्टेप 1 – गूगल पे लॉगआउट होने के बाद उसके अंदर Sign in करे Sign in करने के लिए बैंक के अंदर यूज़ Regestard मोबाइल नंबर डाले और नीचे दिए Next पर क्लिक करे.
स्टेप 1 – जब आप Next पर क्लिक करेगें तो आपके सामने ईमेल आई डी की ड्राप डाउन लिस्ट आएगी आप इस लिस्ट में से उस ईमेल आई डी को सेलेक्ट करे जिसे आप गूगल पे यूज़ करना चाहते है और निचे दिए बटन पर क्लिक करना है।
स्टेप 1 नीचे दिए बटन पर क्लिक करने के बाद वेरिफिकेशन होगा आप इसे होने दीजिये।
स्टेप 1 – वेरिफिकेशन कम्पलीट होने के बाद अब आप चेक करे आपके गूगल पे की ईमेल आई डी चेंज हुई मिलेगी तो इस तरह से हम गूगल पे में ईमेल आई डी चेंज करते है।
ध्यान दें – गूगल पे में ईमेल आई डी चेंज करने के लिए आपको फिर से गूगल पे को यूज़ करने के लिए बैंक को अपने गूगल पे से लिंक करना होगा।