Contents
आज की दुनियां में Google को हर व्यक्ति जनता है और इसका उपयोग भी करता है आज के समय इंटरनेट से Google की पहचान नहीं होती है बल्कि Google से इंटरनेट की पहचान होती है आज के समय हमें किसी भी प्रकार Question के Answer जानने के लिए किसी से पूछते है
तो वो हमें Google पर अपने Question के Answer लेने लिए सुझाव देता है तो आज हम बतायेगें की Google क्या है और Google का इतिहास क्या है आखिर गूगल के फायदे क्या-क्या है क्या है गूगल की सर्विस और प्रोडक्ट?.
Google क्या है?
दोस्तों Google एक इंटरनेट सर्च इंजन है जहां पर इंटरनेट यूजर अपने प्रश्न का उत्तर खोजने आते है जब किसी को अपने किसी भी प्रश्न का उत्तर जानना हो तो वो यूजर सबसे पहले Google पर जायेगा Google उसे उसके प्रश्न से सम्बंधित काफी उत्तर लिस्ट करा देगा जिससे यूजर को अपने प्रश्न के उत्तर काफी सारे टेक्स्ट, इमेज, वीडियो जैसे फॉर्मेट में मिल जायेगें
![Google क्या है? [Google In Hindi]](https://evfdn6f6asv.exactdn.com/wp-content/uploads/2020/04/google3333333333333.jpg?strip=all&lossy=1&ssl=1)
वेबसाइट या ब्लॉग बनने के बाद उसे Google के अंदर Submit कराना होता है जिसके लिए Google उसे “Google Search Console” नाम का एक प्लेटफार्म मुहैया कराती जिसके अंदर वेबसाइट या ब्लॉग Status मिलती रहती है जब तक कोई वेबसाइट या ब्लॉग Google के सर्च इंजन में Submit नहीं होती और Verify नहीं होती है
तो समझों वो वेबसाइट या ब्लॉग Google सर्च इंजन में भी Show नहीं होती है और साथ ही ससथ वेबसाइट ब्लॉग में लिखे कंटेंट गूगल के सर्च इंजन में लिस्ट नहीं आते है इसलिए हर यूजर वेबसाइट या ब्लॉग के बनने के बाद तुरंत उसे Google के इंटरनेट सर्च इंजन में Submit कर देता है
इंटरनेट पर बहुत से सर्च इंजन प्रेजेंट में मौजूद है लेकिन अभी तक Google जैसा कोई इंटरनेट सर्च इंजन मौजूद नहीं है क्योंकि यह सर्च इंजन अन्य सर्च इंजन से काफी यूजर फ्रेंडली है Google अपने सर्च इंजन द्वारा आये विजिटर का पूरा ध्यान रखता है वो अपने विजिटर को कभी भी ऐसी वेबसाइट या ब्लॉग पर नहीं जाने देता है जो वेबसाइट या ब्लॉग स्पैमिंग करती हो या वायरस फैलाती हो.
Google अपने हर विजिटर एक सिक्योर ब्राउज़िंग उपलब्ध कराता है जिसके लिए Google उन तमाम वेबसाइट या ब्लॉग को ब्लैकलिस्ट में डाल देता है जो वेबसाइट या ब्लॉग Spamming करती हो या फिर उन वेबसाइट या ब्लॉग में मैलवेयर या वायरस पाया जाता है और
इसी वजह से दुनियां का हर इंटरनेट यूजर Google सर्च इंजन में पूरा विश्वास करता है और सोचता की Google ही हमें सही रिजल्ट दिखा सकता है और इसी कारण आज Google के सर्च इंजन में हजारों लाखों नहीं करोड़ों लोग अपनी हर प्रश्न का उत्तर जानने के लिए Google इंटरनेट सर्च इंजन का उपयोग किया करते है
और आज Google दुनियां का नंबर 1 इंटरनेट सर्च इंजन है जिसकी “Alexa रैंकिंग 1” है जिसकी वजह से दुनियां के हर व्यक्ति के दिमाग Google छाया हुआ है शिक्षा से लेकर व्यापार क्षेत्र में Google की धूम है शिक्षा और व्यापार ही नहीं मनोरंजन के क्षेत्र में भी Google का उपयोग भारी मात्रा में हो रहा है और साथ ही साथ छोटे से लेकर बड़े व्यापार Google की वजह से काफी विकसित हो रहे है और दिन-प्रतिदिन लाभ कमा रहे है तो आप Google क्या है यह अच्छे से समझ गए होगें।
Google का इतिहास क्या है?
दुनियां जिस इंटरनेट से कोई भी प्रश्न का उत्तर आसानी से जान लेती है वो देन दो अमेरिकन स्टूडेंट की है जिनका नाम Larry Page और Sergey Brin है Larry Page और Sergey Brin ने Google का निर्माण किया और इसे 4 /सितम्बर/1998 में इंटरनेट पर उतार दिया था
दुनियां बहुत से वैज्ञानिकों ने मानव जाती के लिए बहुत सी चीजों का निर्माण किया जैसे कि जैसे टीवी, रेडियो, इंटरनेट आदि आज जब हमारे पूर्वज दुनियाँ को पीछे मुड़कर देखते है तो यह सोचते है कि इस दुनियां में वास्तव में क्या हमारा भी अस्तित्व था दोस्तों इंटरनेट के एक सर्च इंजन ने पूरी दुनियां के काम का पूरा नक्शा ही बदल कर रख दिया आज व्यक्ति के काम करने का तरीका , खेलने का तरीका और साथ ही साथ पढ़ने-लिखने का पूरा तरीका ही बदल गया
जब इंटरनेट पर “Google” नहीं था तब यूजर फ्रेंडली सर्च इंजन बनाने लिए कुछ कंपनियां बहुत प्रयास कर रही थी और वो कुछ हद तक सफल भी रही उन्ही में से एक है “Yahoo” दोस्तों जब “Google” नहीं था तब इंटरनेट के सर्च डेशबॉर्ड पर “Yahoo” का दबदवा था

जब दुनियां में “Google” नहीं था तब “Yahoo” सर्च इंजन इंटरनेट का सबसे पॉपुलर और सबसे ज्यादा उपयोग करने वाला इंटरनेट सर्च इंजन था लेकिन समय के साथ-साथ “Yahoo” को टक्कर देने के लिए बहुत सी सर्च इंजन कम्पनी सामने आ रही थी उन्हीं सर्च इंजन कम्पनी में एक सर्च इंजन “Google” था
दोस्तों “Google” से पहले इंटरनेट यूजर को इंटरनेट पर इतने अच्छे रिजल्ट नहीं मिलते थे लेकिन “Google” के आने से इंटरनेट चलाना और उसपर कोई भी जानकारी खोजना बहुत आसान हो गया “Google” पर यदि कोई जानकारी बहुत ज्यादा मात्रा में सर्च हो रही है तो “Google” उसे बहुत काम की जानकारी मानता है उस जानकारी को अपने सर्च इंजन में सबसे ज्यादा प्राथमिकता देता जिसकी वजह से लोगों के कंप्यूटर या लैपटॉप की स्क्रीन पर Google छाया हुआ है

समय के साथ-साथ कुछ “Google” कम्पनी में भी काफी दिक्कत आई जिसके चलते Larry Page और Sergey Brin इस सर्च इंजन को बेचना भी चाह रहे थे लेकिन इस सर्च इंजन को कोई खरीदार नहीं मिला क्योंकि उस दौर में यह नहीं जानते थे की सर्च इंजन से रुपये कमाये जा सकते है लेकिन उस समय “Yahoo” इंटरनेट सर्च इंजन अपने सर्च इंजन से लाखों रूपये
कमा रहा था जिसके चलते वो अपने इंटरनेट के सर्च इंजन के Home पेज पर कुछ बैनर एड्स लगाते थे जिसके चलते “Yahoo” सर्च इंजन काफी लाभ कमा रहा था लेकिन Larry Page और Sergey “Google” में बैनर एड्स नहीं चलना चाहते थे क्योंकि वो अपने इंटरनेट सर्च इंजन को एक सिंपल और यूजर फ्रेंडली सर्च इंजन बनाना चाहते है तो इस वजह से “Google” कम्पनी के पास पर्याप्त रूपये नहीं थे जिससे कम्पनी आगे चल सके

तब Larry Page और Sergey Idealab कम्पनी के मालिक Bill Goos से मिले इनकी कम्पनी Business ग्रो करने के लिए नये-नये Idea खोजने के लिए जानी जाती थी तो Bill Goos ही एक ऐसे इंसान थे जिन्होंने Larry Page और Sergey की समस्या का समाधान किया और उनके द्वारा ही Keyword एड्स का जन्म हुआ अब “Google” अपने इंटरनेट के सर्च इंजन में बिना बैनर एड्स दिखाये अन्य सर्च इंजन से काफी ज्यादा रूपये कमा रही थी
Larry Page और Sergey ने “Google” के इंटरनेट सर्च इंजन में “Keyword” एड्स लेना शुरू कर दिया जिसके चलते इंटरनेट यूजर द्वारा कोई Keyword डाला जाता तो उस वेबसाइट को Google ज्यादा प्राथमिकता देता जिसने इस Keyword पर विज्ञापन दिया है
“उदहारण – जैसे कोई यूजर इंटरनेट पर लैपटॉप खरीदना चाहता है जिसके लिए वो इंटरनेट पर लैपटॉप सर्च कर रहा है अगर कोई लैपटॉप कम्पनी उस लैपटॉप का Keyword पर एड्स लगाती है तो “Google” उस कम्पनी के एड्स को अपने सर्च इंजन में टॉप पर लेकर आयेगा जिससे उस लैपटॉप कम्पनी के लैपटॉप की सेल काफी अधिक होगी और उनका बिज़नेस काफी ग्रो होगा”
Keyword पर एड्स आने की वजह से बिज़नेस के मार्केटिंग का रूप ही बदल गया था अब हर कोई अपने प्रोडक्ट को इंटरनेट के माध्यम से बेच सकता था और अपने बिज़नेस को अच्छे स्तर पर ग्रो कर सकता था और Keyword पर एड्स की वजह से Google काफी अच्छे स्तर पर ग्रो कर रहा था और इसकी मार्किट में ब्रांड वैल्यू काफी अच्छे स्तर पर हो गई
और 19 /अगस्त/2004 में Google एक पब्लिक लिमिटेड कम्पनी बन गई और इसके बाद दुनियां की हर बच्चे की जुवान पर Google का नाम ही छाया हुआ था Google यहीं नहीं रुका उसने और अपने प्लेटफार्म मार्किट में लॉन्च दिये थे जैसे –
- वीडियो को लिए – YouTube
- भाषा ले लिए – Google Translate
- Email के लिए – Gmail
- दुनियां को नक़्शे में देखने के लिए – Google Map
- इंटरनेट पर लिखने के लिए – blogger.com
- मोबाइल के लिए – Play Store
- वेबसाइट/ब्लॉग से रूपये कमाने के लिए – Google Adsense
कुछ और भी प्रोडक्ट और सर्विस Google ने मार्किट में लॉन्च की जिसकी लिस्ट हम आपको नीचे देगें तो दोस्तों यह था Google का इतिहास इसमें आपने बहुत कुछ जाना होगा Google के बारे में कि Google कंपनी कितने कठनाइयों से गुजरकर एक बहुत बड़ा इंटरनेट का सर्च इंजन बना।
Google क्या है Google का इतिहास क्या है यह हमने आपको अच्छे से बता दिया है दोस्तों अब बात करते है कि Google की कौनसी-कौनसी सर्विस है जो अभी इंटरनेट पर उपलब्ध जिसका उपयोग इंटरनेट यूजर बढ़-चढ़कर कर रहे है।
Google की कौनसी-कौनसी सर्विस है ?
Google एक सर्च इंजन ही नहीं है बल्कि Google एक कंपनी बन गई है Google अब अपने विजिटर को Google सर्च इंजन के साथ-साथ और भी सर्विस देती है जिसके चलते आज Google की Popularity बहुत बढ़ गई है चलिये अब बात करते है कि Google अपने विजिटर को कौनसी-कौनसी सर्विस उपलब्ध कराती है –
GOOGLE के WEB सम्बंधित PRODUCT /SERVICE
GOOGLE SEARCH CONSOLE |
GOOGLE IMAGE |
YOUTUBE |
GOOGLE NEWS |
GOOGLE SHOPPING |
GOOGLE BOOKS |
GOOGLE SCHOLAR |
GOOGLE DATA SHEET SEARCH |
GOOGLE ALERTS |
GOOGLE CUSTOM SEARCH |
GOOGLE FLIGHTS |
GOOGLE GROUPS |
GOOGLE TRANSLATE |
GOOGLE के Advertisement सम्बंधित PRODUCT /SERVICE
GOOGLE ADS |
GOOGLE MARKETING PLATFORM |
GOOGLE AD MANAGER |
ADMOB |
GOOGLE ADSENSE |
GOOGLE ADS GRANT |
GOOGLE TAG MANAGER |
GOOGLE के Communication & Publishing tool & Function सम्बंधित PRODUCT /SERVICE
GOOGLE CULTURAL INSTITUTE |
FEED BURNER |
GOOGLE 3D WARE HOUSE |
G SUITE |
GOOGLE HANGOUTS |
GOOGLE DRIVE |
BLOGGER |
GOOGLE BOOKMARKS |
GOOGLE के Google Development tool & Function सम्बंधित PRODUCT /SERVICE
GOOGLE APP ENGINE |
GOOGLE DEVELOPERS |
DART |
FLUTTER |
GOOGLE PAGE SPEED TOOLS |
GOOGLE WEB TOOL KIT |
GERRIT |
GOOGLE ELATES |
BLAZE |
FLATE BUFFERS |
AMERICAN FUZZY LOP |
GOOGLE GUAVA |
GOOGLE CLOSER TOOLS |
GOOGLE COLABORARTRY |
GOOGLE के Security Tools & Function सम्बंधित PRODUCT /SERVICE
re-CAPTCHA |
SAFE BROWSING |
GOOGLE के Map सम्बंधित PRODUCT /SERVICE
GOOGLE MAPS |
GOOGLE STREET VIEW |
GOOGLE MY MAPS |
GOOGLE MARS |
GOOGLE MOON |
GOOGLE SKY |
GOOGLE TRANSIT |
GOOGLE SANTA TRACKER |
ZYGOTE BODY |
SMARTY PINS |
GOOGLE के Statistical Tools & Function सम्बंधित PRODUCT /SERVICE
GOOGLE के Operation System & Function सम्बंधित PRODUCT /SERVICE
Android |
Chrome OS |
Wear OS |
Android Auto |
Android TV |
Glass OS |
Google Fuchsia |
GOOGLE के Desktop Application & Function सम्बंधित PRODUCT /SERVICE
Ad words Editor |
Google Chrome |
Google Earth |
Google Input Tools |
Google Pinyin |
Google Toolbar |
Android Studio |
Google Drive |
Google Photo Backup |
Nik Collection |
Tilt Brush |
Backup & Sync |
GOOGLE के Mobile & Web Application & Function सम्बंधित PRODUCT /SERVICE
Google calendar |
Gmail |
Google Navigation |
Google Keeps |
Map Navigation |
Google + |
Google Shoelace |
Google search |
Google Photos |
Google Pay |
Google Pay |
YouTube |
Google Translate |
Tango |
Google Play News Stand |
Google Primer |
Google Voice |
GOOGLE के Hardware & Function सम्बंधित PRODUCT /SERVICE
Google Dirverless CArd |
Nexus S |
Nexus One |
Galaxy Nexus |
Nexus Q |
Nexus 7 |
Pixel C |
Chromebook Pixel |
Chromebox |
Chrome cast Ultra |
Chrome cast Audio |
Jam board |
GOOGLE SERVICE
Google Cloud Platform |
Google Crisis Response |
Google Fi |
Google Fiber |
Google Station Wi-fi |
Google Public DNS |
Google Idea |
Google Person Finder |
Google Accelerated Mobile Pages (AMP) |
Google Firebase |
Stadia |
YouTube TV |
Google ने अपने यूजर को फायदे क्या-क्या दिये है ?
- इंटरनेट पर Google के आ जाने से आज इंटरनेट पर कोई भी प्रश्न का उत्तर आसानी से मिल जाता है।
- Google एक ऐसा इंटरनेट सर्च इंजन है जो इंटरनेट यूजर का विशेष ध्यान रखता Google अपने इंटरनेट सर्च इंजन द्वारा आये विजिटर को हर वो जानकारी लाकर देता है जो वास्तव में यूजर को चाहिये होती है।
- Google अपने यूजर को हर उस वेबसाइट या ब्लॉग से बचाता है जो वेबसाइट या ब्लॉग स्पैमिंग, वायरस, मैलवेयर जैसी एक्टिविटी करती हो।
- Google अपने इंटरनेट सर्च इंजन से हर उस वेबसाइट या ब्लॉग को ब्लैकलिस्ट में डाल देती है जो वेबसाइट या ब्लॉग वायरस फैलाना, मैलवेयर , फिक्सिंग , स्पैमिंग करते समय पकड़ी जाती है।
- आज के समय Googleके माध्यम से अपने बिज़नेस को काफी अच्छे स्तर पर ग्रो किया जा सकता है और अपने बिज़नेस से काफी लाभ कमा सकता है।
- आज Google के वजह से कोई भी यूजर अपने प्रोडक्ट को दुनियां के किसी भी जगह में आसानी से प्रमोट कर सकता है और उस प्रोडक्ट को काफी अच्छे स्तर पर बेच सकता है।
- Google ने अपने यूजर को एक बहुत बड़ा Video प्लेटफॉर्म दिया है जिसमें हजारों वीडियो अपलोड की जाती है जिसका नाम YouTube है
- Google ने अपने यूजर के लिए हर भाषा को पढ़ने समझने के लिए Google Translate बनाया है।
- Google ने अपने यूजर अपने यूजर के सन्देश को भेजने के लिए Gmail जैसी सर्विस का निर्माण किया है।

क्या Google और इंटरनेट एक ही है ?
दोस्तों बहुत से इंटरनेट यूजर Google और इंटरनेट को एक ही सूत्र में बांध देते है पर ऐसा नहीं है क्योंकि इंटरनेट एक नेटवर्क है और Google एक सर्च इंजन है हम Google को इंटरनेट के माध्यम से ही उपयोग करते है यदि हमारे कंप्यूटर या लैपटॉप डिवाइस में इंटरनेट नहीं होगा तो हम Google का उपयोग नहीं कर सकते है Google इंटरनेट पर निर्भर है ना कि इंटरनेट Google पर.
क्या Google दुनियां का सबसे बड़ा इंटरनेट सर्च इंजन है ?
दोस्तों बहुत से इंटरनेट यूजर के मन में हमेशा सवाल रहता है कि क्या Google दुनियां का सबसे बड़ा इंटरनेट सर्च इंजन है तो दोस्तों यह बात सही है कि Google दुनियां का सबसे बड़ा इंटरनेट सर्च इंजन है क्योंकि इस सर्च इंजन के माध्यम से लाखों वेबसाइट या ब्लॉग पर यूजर विजिट करते है क्योंकि यह सर्च इंजन अपनी सही और सटीक जानकारी यूजर तक पहुंचाने के लिए जाना जाता है इसलिए इसे बहुत यूजर फ्रेंडली इंटरनेट सर्च इंजन माना जाता है और इसकी Alexa Ranking भी नंबर 1 है।