Google किस देश की कंपनी है जाने Google किस देश कौनसा है ?

दोस्तों इंटरनेट पर कुछ ऐसे यूजर है जो Google से सम्बंधित हर प्रकार की जानकारी लेना चाहते है इंटरनेट पर Google किस देश की कंपनी है यह प्रश्न काफी पूछा जाता है तो आज हम इसका आपको जवाब देते है।  दोस्तों Google अमेरिका देश की कंपनी है Google का Head  Office  “Mountain View California United States “ है। 

दोस्तों इंटरनेट पर Google बहुत बड़ी टेक कंपनी है इसकी ब्रांच लग-भग सभी देशों है जैसे – इंडिया , ऑस्ट्रेलिया , जापान, इन देशों में Google से सम्बंधित कामों को हैंडल किया जाता है जैसे-गूगल एड्स से सम्बंधित प्रॉब्लम फिक्स करने , गूगल अद्सेंसे का पेमेंट भेजना, गूगल इवेंट करना । 

आशा करते है यह कि Google किस देश की कंपनी है और जानकारी आपके लिए काफी उपयोगी साबित हुई होगी तो आप इसी तरह की जानकारी के लिए  हमारे ब्लॉग पर विजिट करते रहिये।


Spread the love

2 thoughts on “Google किस देश की कंपनी है जाने Google किस देश कौनसा है ?”

Leave a Comment