Contents
Google Algorithm List – Google की सभी Algorithm की सम्पूर्ण जानकारी .
क्या आप एक ब्लॉगर हो या फिर आप कोई वेबसाइट मेन्टेन करते हो और आप उसका SEO ( Search Engine Optimization ) कर रहे हो तो आपको Google की सभी Algorithm बारे में जानना कितना जरुरी है क्या आपको पता है की एक ब्लॉगर के लिए गूगल की सभी Algorithm के बारे में जानना कितना आवश्यक है,
क्यों गूगल आज के समय में क्यों अपनी नई-नई Algorithm लेकर के आता रहता है और अभी तक गूगल ने कितनी Algorithm का निर्माण किया है और इन Algorithm से कितनी वेबसाइट या ब्लॉग प्रभावित हुये है और गूगल की वो कौनसी-कौनसी Algorithm है जिससे हर वेबसाइट या ब्लॉग पूर्ण रूप से प्रभावित हो सकते है और हर Algorithm का अपना-अपना क्या प्रभाव है और किसी भी ब्लॉगर या वेबसाइट के लिए गूगल की सभी Algorithm को जानना क्यों आवश्यक है तो आज हम केवल गूगल के माध्यम से अभी तक जो Algorithm बनी हुई है उसके बारे में हम एक-एक करके जानेगें –
Google Algorithm List एवं उसके प्रभाव और उसकी निर्माण दिनांक –
Google
Algorithm | इस Google Algorithm में क्या करें | इस Google Algorithm क्या ना करें | निर्माण दिनांक |
Panda | अपने वेबसाइट या ब्लॉग के अच्छे कंटेंट पर ज्यादा ध्यान दें , कंटेंट में किसी भी प्रकार की Grammatically मिस्टेक बचें, वेबसाइट या ब्लॉग में ऐसी भाषा का उपयोग करे जो यूजर को समझ आये । | किसी वेबसाइट या ब्लॉग का कंटेंट को चोरी ना करें , कॉपी कंटेंट ना डाले | 24 /02 /2011 |
Penguin | अपनी वेबसाइट या ब्लॉग की अच्छी Backline तैयार करें, 1 से 1 .5 % तक कीवर्ड Density रखें। | वेबसाइट या ब्लॉग में ख़राब लिंक building ना बनाये , कीवर्ड Stuffing ना करें, Clocking,Spam , Hidden Links जैसी चीज ना करें | 24 /04 /2012 |
Pirate | अपनी वेबसाइट या ब्लॉग में फ्रेश कंटेंट डाले, मूवी, सांग्स, जैसी कंटेंट डालने के लिए पहले इनके मालिक से अनुमति ले। | वेबसाइट या ब्लॉग में कॉपीराइट कंटेंट न डाले बिना अनुमति के मूवी, सांग्स, जैसी कंटेंट ना डाले, | 08/2012 |
Hummingbird | ब्लॉग या वेबसाइट में Google के सर्च रिलेटेड कीवर्ड डाले, कीवर्ड stuffing से बचें। | ऐसे कीवर्ड ना डाले जो गूगल में कभी भी सर्च नहीं होते हो , कीवर्ड stuffing से बचें। | 22 /08 /2013 |
Pigeon | अपनी वेबसाइट या ब्लॉग को गूगल मेप में सबमिट जरूर करें | — | 22 /12 /2014 |
Mobile Friendly Update | अपनी वेबसाइट या ब्लॉग में ऐसी थीम को चुने जो मोबाइल पर अच्छी दिखती हो और उसका कंटेंट मोबाइल पर काफी अच्छा दीखता हो। | वेबसाइट या ब्लॉग को मोबाइल फ्रेंडली के लिए नजरअंदाज ना करें | 21/04 /2015 |
Possum | आपकी वेबसाइट या ब्लॉग की लोकल लिस्टिंग होना आवश्यक है। | अपनी वेबसाइट या ब्लॉग को अपने शहर में लिस्ट करना ना भूले | 01 /09 /2016 |
Fred | अपनी वेबसाइट या ब्लॉग में इस प्रकार से विज्ञापन लगाये जो आपके वेबसाइट या ब्लॉग के कंटेंट को हाईड ना करें। | आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग में ज्यादा रुपये कमाने के चक्कर में सभी जगह विज्ञापन ना लगाये जिससे आपकी वेबसाइट या ब्लॉग का कंटेंट हाईड हो जाये। | 08/03 /2017 |
END ( Exact Match Domain ) | वेबसाइट या ब्लॉग बनाने के लिए Keyword से सम्बंधित Domain Name खरीदने पर उस वेबसाइट या ब्लॉग को Daily Update रखें। | — | 09 /2012 |
Rank Bran | वेबसाइट या ब्लॉग में सही और गूगल में ज्यादा सर्च होने वाले कीवर्ड का चयन करें और कीवर्ड में Grammatically मिस्टेक ना हों। | — | — |
Panda
Google Algorithm के अंतर्गत Panda Algorithm किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग के कंटेंट को ध्यान में रखकर बनाई गई है यदि वेबसाइट या ब्लॉग में गलत कंटेंट या कॉपी कंटेंट या फिर किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग से चुराया हुआ कंटेंट डालते है तो Google इस Algorithm के अंर्तगत आने वाली पेनल्टी आपकी वेबसाइट या ब्लॉग में लगा देगा जिससे आपकी वेबसाइट या ब्लॉग की Google में रैंकिंग गई जायेगी जो आपकी वेबसाइट या ब्लॉग के SEO (Search Engine Optimization ) को प्रभावित करेगी जो आपकी वेबसाइट या ब्लॉग के लिए बिल्कुल ठीक नहीं है इससे आपकी वेबसाइट या ब्लॉग का SEO ( Search Engine Optimization ) पूर्ण रूप से प्रभावित होगा।
Penguin
Google Algorithm के अंतर्गत Penguin Algorithm के अनुसार आप कभी भी अपनी वेबसाइट या ब्लॉग की ख़राब Link Building ना बनाये और ना ही अपनी वेबसाइट या ब्लॉग में कभी भी आप Cloaking, Keyword Stuffing जैसे कार्य ना करें यदि आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग में Spam Link, Cloaking, Keyword Stuffing, Hidden लिंक जैसे कार्य करते है तो आपकी वेबसाइट या ब्लॉग को Penguin Algorithm के अनुसार पेनल्टी लग जायेगी और आपकी वेबसाइट Google ब्लैकलिस्ट में भी डाल सकता है जिसके कारण आपकी वेबसाइट या ब्लॉग कभी भी गूगल में रैंक नहीं करेगा जो आपकी वेबसाइट या ब्लॉग के लिये बिल्कुल ठीक नहीं है परिणामस्वरूप आपकी वेबसाइट या ब्लॉग का SEO ( Search Engine Optimization ) प्रभावित होगा।
Hummingbird
Google Algorithm के अंतर्गत Hummingbird के अनुसार आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग के कंटेंट में इस तरह के कीवर्ड का उपयोग करें जो इंटरनेट पर सबसे ज्यादा उपयोग किये जाते है यदि आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट के कंटेंट में यदि इंटरनेट पर सर्च सम्बंधित कीवर्ड डालते है तो गूगल के Crawler आपके कंटेंट को अपनी रैंकिंग इंडेक्स में आपकी वेबसाइट या ब्लॉग को ज्यादा प्राथमिकता देते है क्योंकि इंटरनेट यूजर को उसका जरुरतनुसार रिजल्ट उसके सामने आ जाता है और गूगल भी यूजर को पहचान जाता है की उसे क्या चाहिए इससे आपकी वेबसाइट या ब्लॉग एक क्वालिटी को प्रदर्शित करता है।
Pigeon
Google Algorithm के अंतर्गत इस Algorithm के अनुसार आपकी वेबसाइट या ब्लॉग गूगल के मैप में सबमिट होना आवश्यक है इस Algorithm के अनुसार Google का कहना है की जो भी अपनी वेबसाइट या ब्लॉग को गूगल के मैप में लिस्टिंग करेगा हम सबसे ज्यादा गूगल की रैंकिंग में उसकी वेबसाइट या ब्लॉग को सबसे ज्यादा महत्व देगें।
Mobile Friendly
आजकल देखा जाये तो इंटरनेट का उपयोग सबसे ज्यादा मोबाइल डिवाइस से किया जा रहा है और गूगल हमेशा इंटरनेट पर अपने यूजर का विशेष ध्यान रखता है Google Algorithm के अंतर्गत Mobile Friendly Algorithm के अनुसार गूगल ने यह घोषणा कर दी है की जो वेबसाइट या ब्लॉग Mobile Friendly को प्रदर्शित करता है हम उसे अपनी इंडेक्स रैंकिंग में सबसे ज्यादा प्राथमिकता देगें।
Possum
Google Algorithm के अंतर्गत Possum Algorithm के अनुसार यदि आप अपने वेबसाइट या ब्लॉग को गूगल में रैंक करना चाहते हो तो आपको अपनी वेबसाइट या ब्लॉग को अपनी Locally जगह पर लिस्टिंग करनी होगी जिससे आपके लोकल के यूजर को आपकी सर्विस का पता हो और वो आपसे कांटेक्ट कर सके जिससे आपकी वेबसाइट या ब्लॉग पर लोकल ट्रैफिक भी आये ।
Fred
Google Algorithm के अंतर्गत इस Algorithm के अनुसार गूगल हर वो वेबसाइट या ब्लॉग को पेनल्टी लगाये गा जो वेबसाइट या ब्लॉग से ज्यादा रुपये कमाने के चक्कर में अपनी वेबसाइट या ब्लॉग पर ज्यादा से ज्यादा विज्ञापन लगा देता है जिसके कारण उस वेबसाइट या ब्लॉग का कंटेंट हाईड हो जाता है जिससे यूजर को कंटेंट की जानकारी लेने में काफी परेशानी होती है और यह गूगल को अच्छा नहीं लगता है गूगल हमेशा अपने यूजर का सबसे ज्यादा ध्यान रखता है की यूजर को इंटरनेट उपयोग करते समय किसी भी प्रक्रार की परेशानी का सामना ना करना पड़े. तो आप केवल अपनी वेबसाइट या ब्लॉग में इस तरह से विज्ञापन लगाये जिससे वेबसाइट या ब्लॉग का कंटेंट हाईड ना हो।
END ( Exact Match Domain )
इंटरनेट पर बहुत से ब्लॉगर या वेबसाइट अपनी वेबसइट या ब्लॉग के कंटेंट जल्दी गूगल पर रैंक कराने के लिए ऐसे डोमेन नेम खरीदते है जो गूगल के कीवर्ड से सम्बंधित होते है उस कीवर्ड का सर्च Volume काफी अधिक होता है तो बहुत से ब्लॉगर इस कीवर्ड से सम्बंधित डोमेन नेम खरीदते है और अपनी वेबसाइट या ब्लॉग का कंटेंट गूगल पर रैंक करा देते है तो ऐसी स्थति में Google Algorithm के अंतर्गत END ( Exact Match Domain ) Algorithm का निर्माण हुआ अब जो कोई भी इस प्रकार वाले डोमेन नेम वेबसाइट या ब्लॉग का निर्माण करते है और उस वेबसाइट या ब्लॉग को लगातार अपडेट नहीं करता है तो गूगल उस वेबसाइट या ब्लॉग को पेनल्टी लगा देता है।
Rank Bran
Google Algorithm के अंतर्गत इस Algorithm में गूगल के सर्च इंजन में Artificial Intelligence पाई जाती है जब हम गूगल के सर्च इंजन में कुछ जानकारी सर्च करते है और वो जानकारी हम गूगल के सर्च इंजन में गलत डालते है तो फिर भी गूगल हमें वो जानकारी सही लाकर देता है, क्योंकि इस Algorithm की बजह से इंटरनेट पर गूगल समझ जाता है की actually में यूजर को क्या चाहिए,
तो इस Algorithm के अंतर्गत आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग का टाइटल / फोकस कीवर्ड इस प्रकार डालिये जो गूगल उसे पहचान सके और उस कीवर्ड का सर्च Volume अधिक हो।