You are currently viewing Format Painter Function क्या है Format Painter कैसे Use करे?

Format Painter Function क्या है Format Painter कैसे Use करे?

Format Painter Function क्या है ?

जब आप Microsoft Word या Microsoft Excel में कुछ शब्द टाइप करते है तो आप कुछ महत्वपूर्ण शब्द में कुछ टेक्स्ट Formatting डालते हो जैसे – शब्द में कलर देना , शब्द को Italic इफ़ेक्ट देना , शब्द को Bold करना ,

तो आपने Microsoft Word या Microsoft Excel के जिन शब्द में टेक्स्ट Formatting की है तो आप चाहते हो की यह टेक्स्ट formatting Copy हो जाये तो आप Format Painter Function के माध्यम से टेक्स्ट Formatting की Copy कर सकते है और Microsoft  Word या Microsoft Excel में टाइप किये गये अन्य शब्दों में अपने हिसाब से Drag करके पेस्ट कर सकते है.

आप तो केवल इतना ध्यान रखिये की Microsoft Word या  Microsoft Excel टाइप किये गये शब्द में जो टेक्स्ट Formatting हुई है तो उस टेक्स्ट Formatting को Format Painter Function के माध्यम से  Copy करके अन्य शब्द में वो टेक्स्ट Formatting डालना।

 ध्यान दें – यदि आपको  Microsoft Word या  Microsoft Excel में Format Painter Function का उपयोग करना नहीं आ रहा है तो कोई चिंता की बात नहीं है हमने आपके लिए  Format Painter Function से सम्बंधित एक वीडियो बना दिया है आप नीचे दिए वीडियो पर क्लिक करके Format Painter Function का उपयोग करना सिख जायेगें।

Spread the love

PRAMOD

मेरा नाम Pramod Mahor है मैं कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं अपने 10 साल से भी ज्यादा का कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ इस ब्लॉग में. धन्यवाद. basiccomputerhindi

Leave a Reply