You are currently viewing Google Adsense Reject होने पर फिर अप्लाई कब करना चाहिए?

Google Adsense Reject होने पर फिर अप्लाई कब करना चाहिए?

Google Adsense Reject होने पर फिर अप्लाई आप तुरंत नहीं करे पहले आप चेक करे की आपका गूगल अद्सेंसे अकाउंट रिजेक्ट क्यों हो गया है जब गूगल अद्सेंसे रिजेक्ट होता है तो उसका कारण गूगल अद्सेंसे की टीम बताती है ईमेल के द्वारा तो आप सबसे पहले गूगल अद्सेंसे रिजेक्ट होने के कारण को पढ़े और समझे की आखिर में गूगल अद्सेंसे अकाउंट किस वजह से रिजेक्ट हुआ है आखिर क्या कमी है मेरी वेबसाइट या ब्लॉग में

अगर आपकी वेबसाइट या ब्लॉग में कुछ कमी है जैसे साइट पर ट्रैफिक नहीं आ रहा है, साइट के अंदर स्पैम है, साइट गूगल अद्सेंसे के किसी भी पॉलिसी को फॉलो नहीं कर रही है तो इन सभी कारणों को देखे और अपनी साइट के अंदर ठीक करे

अगर साइट पर काफी ज्यादा स्पैम है आपने साइट पर ज्यादा कॉपी पेस्ट कंटेंट लिख दिया है तो आप साइट के अंदर यह सब चीजे हटाये साइट को क्लीन करे और फिर गूगल अद्सेंसे अकाउंट के लिए अप्लाई करे

अगर साइट पर ट्रैफिक नहीं आ रहा है आप साइट पर रोज पोस्ट पब्लिश नहीं कर रहे है साइट का SEO [Search Engine Optimization] भी आपने ठीक से नहीं किया है तो इन सभी चीजों को ध्यान में रखकर अपनी ब्लॉग वेबसाइट पर काम करे

रोज ब्लॉग पर पोस्ट लिखे पोस्ट का अच्छा SEO करे अगर आप ऐसा साइट के अंदर करते है तो आपके साइट पर धीरे-धीरे आर्गेनिक ट्रैफिक आने लगेगा अगर आपकी साइट पर 200 से लेकर 300 तक आर्गेनिक ट्रैफिक आने लगे तो आप फिर से गूगल अद्सेंसे के लिए अप्लाई करे आपको तुरंत गूगल अद्सेंसे अप्रूवल मिलने के काफी चांस है.

आपको गूगल अद्सेंसे अप्रूवल एक ही बार में मिल जायेगा बस आप इन बातों को ध्यान में रखकर साइट पर काम करे –

  • साइट पर रोज पोस्ट लिखे और पब्लिश करे.
  • पोस्ट और साइट का एक अच्छा SEO करे.
  • साइट पर किसी भी तरह आर्गेनिक ट्रैफिक लाने की कोशिश करे.
  • साइट को स्पैम से बचाये.
  • साइट को ऐसा बनाये जो गूगल अद्सेंसे की सभी पॉलिसी को फॉलो करती हो.

Spread the love

PRAMOD

मेरा नाम Pramod Mahor है मैं कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं अपने 10 साल से भी ज्यादा का कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ इस ब्लॉग में. धन्यवाद. basiccomputerhindi

Leave a Reply