You are currently viewing Google AdSense Approval होने के बाद एड्स कब लगाये?

Google AdSense Approval होने के बाद एड्स कब लगाये?

Google AdSense Approval होने के बाद एड्स तभी लगाए जब आपके साइट पर ट्रैफिक आने लगे बहुत से ऐसे लोग होते है जिनकी साइट पर किसी ना किसी वजह से गूगल अद्सेंसे का अप्रूवल तो मिल जाता है लेकिन उनकी साइट पर ट्रैफिक की मात्रा बहुत कम होती है तो ऐसे लोगों को अपनी साइट पर कभी भी गूगल अद्सेंसे के एड्स नहीं लगाना चाहिए जब तक की साइट पर अच्छा-खासा ट्रैफिक नहीं आ जाता है

जब तक साइट पर 400 या 500 विजिटर रोज विजिट नहीं करते है तब तक साइट पर एड्स नहीं लगाए अगर इससे कम ट्रैफिक आ रहा है साइट पर तो फिर गूगल अद्सेंसे अकाउंट में हाई CTR समस्या बनी रहेगी अगर साइट पर केवल 100 या 15 विजिटर ही विजिट कर रहे है और उन विजिटर ने 10 या 12 एड्स पर क्लिक करके एड्स देख लिए तो गूगल अद्सेंसे अकाउंट में CTR बहुत अधिक मात्रा में हो जायेगा जो गूगल अद्सेंसें अकाउंट के लिए ठीक नहीं है

अगर अद्सेंसे अकाउंट में हाई CTR एक या दो दिन तक ही रहता तो यह चलेगा अगर रोज रहता है पिछले दस दिनों से अद्सेंसे अकाउंट का CTR काफी हाई जा रहा है तो आपको इस चीज को ध्यान में रखना है आपको साइट से कुछ समय के लिए एड्स हटा दे देना चाहिए जब तक की साइट पर अच्छा ट्रैफिक नहीं आ जाता है और ध्यान रखे साइट पर जितना भी ट्रैफिक आता है

तो उस ट्रैफिक में 40 से लेकर 60 परसेंट तक आर्गेनिक ट्रैफिक होना चाहिए अगर आप किसी और साइट या गलत एक्टिविटी करके ट्रैफिक लेकर आये रहा है और आर्गेनिक ट्रैफिक 0 परसेंट है तो इस वजह से अद्सेंसे अकाउंट खतरे में रहता है.

आप ऐसा भी कर सकते है जब भी आपको लगे अद्सेंसे अकाउंट में CTR हाई हो रहा है तो साइट के एड्स को कम कर दे आप कम से कम एड्स लगाए साइट के अंदर जिसके लिए आप Ad Load फंक्शन का यूज़ कर सकते है जिसकी सेटिंग आपको अद्सेंसे अकाउंट के Auto Ads सेटिंग पर पर मिल जाएगी।

Spread the love

PRAMOD

मेरा नाम Pramod Mahor है मैं कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं अपने 10 साल से भी ज्यादा का कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ इस ब्लॉग में. धन्यवाद. basiccomputerhindi

Leave a Reply