Google AdSense Approval Fast Blog पर कैसे मिलेगा?

Google AdSense Approval Fast Blog पर तभी मिलेगा जब आपको इन बातों को ध्यान में रखकर अपने वेबसाइट पर काम करना होगा?

सिंपल लेआउट।

आपको अपने ब्लॉग का लेआउट सिंपल रखना है जिससे Blog की स्पीड अच्छी बनी रहेगी अगर ब्लॉग की अच्छी स्पीड होती है तो साइट पर अच्छा ट्रैफिक आता है और साइट पर ट्रैफिक और सिंपल लेआउट Blog गूगल अद्सेंसे को काफी पसंद है इन चीजों को ध्यान में रखकर गूगल अद्सेंसे अप्रूवल मिल जाता है।

फोकस आर्गेनिक ट्रैफिक।

Blog पर ज्यादा से ज्यादा आर्गेनिक ट्रैफिक लेकर आये आप अपना पूरा फोकस आर्गेनिक ट्रैफिक पर करे अगर आप किसी तरह अपने Blog पर आर्गेनिक ट्रैफिक लाने में कामयाब रहे तो आपको तुरंत अद्सेंसे अप्रूवल मिलेगा क्योंकि गूगल अद्सेंसे टीम Blog रिव्यु में आर्गेनिक ट्रैफिक को ज्यादा प्राथमिकता देती है.

Blog का सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन करे.

Blog के सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन पर ज्यादा से ज्यादा फोकस करे क्योंकि सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन ही Blog पर आर्गेनिक ट्रैफिक लाने में हेल्प करता है अगर Blog का सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन ठीक से नहीं होगा तो Blog पर बिल्कुल भी आर्गेनिक ट्रैफिक नहीं आयेगा और Blog पर आर्गेनिक ट्रैफिक ना आने की वजह से आपके Blog को गूगल अद्सेंसे के अप्रूवल मिलने में काफी देरी हो सकती है.

Blog पर रोज काम करे.

Blog पर रोज काम करे रोज पोस्ट लिखे Blog को रोज अपडेट करे अगर आप अपने Blog पर ऐसा करते तो इस एक्टिविटी को गूगल की अल्गोरिथम काफी पसंद करती है और आपके Blog पर ज्यादा से ज्यादा आर्गेनिक ट्रैफिक भेजती है और Blog की Quality भी बढ़ती है.

Blog को स्पैम से बचाये

अगर आपने गलती से Blog पर स्पैम किया है Bad बैकलिंक्स बनाई है कॉपी पास्ट कंटेंट लिखा है तो आप तुरंत उसे अपने Blog से हटा दे वरना आपको गूगल अद्सेंसे अप्रूवल नहीं मिलेगा क्योंकि जिस Blog में स्पैम पाया जाता है उस Blog को अद्सेंसे नहीं मिलता है जब तक की उस Blog से स्पैम रिमूव नहीं किया गया हो.

अगर आप अपने Blog पर इन बातों को ध्यान में रखकर काम किया है तो आपको Google AdSense Approval Fast मिलेगा आपको कोई भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा बाकि हमने नीचे वीडियो का लिंक भी दिया उसे भी देखकर आप और भी जानकारी इससे सम्बंधित ले सकते है.

Spread the love

Leave a Comment