Gmail का सेव पासवर्ड कैसे देखे मोबाइल के अंदर

Gmail का सेव पासवर्ड कैसे देखे मोबाइल के अंदर – How to see saved password of Gmail inside mobile?

दोस्तों जब हम अपने मोबाइल फ़ोन के अंदर जीमेल ओपन करते है तो मोबाइल के जीमेल अकाउंट  का पासवर्ड सेव कर लेते है जब हम जीमेल का पासवर्ड सेव कर लेते है तो हमें पासवर्ड सेव करने से मोबाइल के अंदर जीमेल अकाउंट खोलने पर बार-बार पासवर्ड डालने की जरुरत नहीं पड़ती है

जब हम जीमेल अकाउंट खोलेगें तो हम बिना आई डी पासवर्ड डाले हुए अपने जीमेल अकाउंट में लॉगिन हो जायेगें तो दोस्तों अगर हमें इस जीमेल अकाउंट का पासवर्ड अपने मोबाइल फ़ोन में पता लगाना है तो हम कैसे लगाए तो इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम बतायेगें Gmail का सेव पासवर्ड कैसे देखे मोबाइल के अंदर तो आइये  फिर जानते है?

Step 1 – सबसे पहले आप मोबाइल फ़ोन में गूगल क्रोम एप्प  ओपन करे.

Step 2 – गूगल क्रोम एप्प ओपन होने के बाद आपको राइट साइड के टॉप में 3 डॉट्स दिखाई देगी आप उस पर क्लिक करे।

Step 3 – 3 डॉट्स पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ ऑप्शन खुलकर आयेगें जहां आपको “Setting” ऑप्शन दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करे.

Step 4 – “Setting” ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद Password ऑप्शन दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करे।

Step 5 – Password ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने वो लिस्ट खुलकर आ जाएगी जहां आपको वो यूजर आई डी और पासवर्ड दिखाई देगें जो आपके मोबाइल फ़ोन में सेव है आपको यहां पर जीमेल का भी आई डी पासवर्ड दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करे।

Step 6 – पासवर्ड पर क्लिक करने  के बाद आपके सामने एक पेज खुलकर आएगा जहां आपको आई बटन दिखाई देगा डॉट्स के सामने आप  उस पर क्लिक करे

Step 7 – आई बटन पर क्लिक करने के बाद आप पासवर्ड देखने के लिए  मोबाइल का पासवर्ड डाले और पासवर्ड डालते है आपके मोबाइल आपके सामने आपके जीमेल का पासवर्ड Show हो जायेगा।

Gmail का सेव पासवर्ड कैसे देखे मोबाइल के अंदर इससे सम्बंधित हमने एक वीडियो भी तैयार कर दिया है आप नीचे दिए वीडियो को देखकर मोबाइल में जीमेल पासवर्ड देखने से सम्बंधित और भी हेल्प ले सकते है.

Spread the love

1 thought on “Gmail का सेव पासवर्ड कैसे देखे मोबाइल के अंदर”

Leave a Comment