Gmail ID बनाते समय क्या-क्या डिटेल्स भरी कैसे पता करे मोबाइल कंप्यूटर से-While creating Gmail ID, what details are filled, how to know from mobile computer?
दोस्तों जब हम Gmail पर ID बनाते है तो Gmail ID बनाते समय जो-जो डिटेल्स हम डालते है वो हम भूल जाते है क्योंकि Gmail ID बनाने का बाद हम यह डिटेल्स नोट नहीं करते है की Gmail ID बनाते समय क्या-क्या डिटेल्स हम भर रहे है अगर हमे इसकी जरुरत है की हमने Gmail ID बनाते समय क्या-क्या जानकारी भरी है तो कैसे जाने तो इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम बतायेगें की Gmail ID बनाते समय क्या-क्या डिटेल्स भरी कैसे पता करे
पहले बात करते है मोबाइल से कैसे पता करे?
Step 1- सबसे पहले आप अपने मोबाइल जीमेल एप्प ओपन करे।
Step 2- जीमेल एप्प ओपन होने के बाद राइट साइड में ऊपर की ओर प्रोफाइल आइकॉन दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करे.
Step 3- प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ ऑप्शन आयेगें जहां आपको “Manage Your Google Account” ऑप्शन दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करे।
Step 4- “Manage Your Google Account” ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज खुलकर आएगा जिसमें Persional Info ऑप्शन दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करे.
Step 5- Persional Info ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने वो डिटेल्स आ जाएगी जो आपने Gmail ID बनाते समय भरी थी.
कंप्यूटर लैपटॉप से कैसे पता करे?
Step 1- सबसे पहले आप सिस्टम में जीमेल वेबसाइट ओपन करके Gmail ID लॉगिन करे जिसकी डिटेल्स पता करनी है।
Step 2- Gmail ID लॉगिन होने के बाद राइट साइड में प्रोफाइल आइकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक करे.
Step 3- प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक बाद कुछ ऑप्शन आयेगें जहां आपको एक ऑप्शन दिखाई देगा जिसक नाम “Manage Your Google Account” आप उस पर क्लिक करे.
Step 4- “Manage Your Google Account” क्लिक करने के बाद Persional Info ऑप्शन दिखाई देगा लेफ्ट साइड में आप उस पर क्लिक करे.
Step 5- Persional Info ऑप्शन क्लिक करते है आपके सामने आपके कंप्यूटर लैपटॉप में Gmail ID की वो डिटेल्स Show हो जाएगी जो आपने Gmail ID बनाते समय भरी हुई थी.