You are currently viewing Gmail ID बनाते समय क्या-क्या डिटेल्स भरी कैसे पता करे मोबाइल कंप्यूटर से?

Gmail ID बनाते समय क्या-क्या डिटेल्स भरी कैसे पता करे मोबाइल कंप्यूटर से?

  • Post category:Internet
  • Post comments:0 Comments
  • Reading time:3 mins read
  • Post author:
  • Post published:February 12, 2022

Gmail ID बनाते समय क्या-क्या डिटेल्स भरी कैसे पता करे मोबाइल कंप्यूटर से-While creating Gmail ID, what details are filled, how to know from mobile computer?

दोस्तों जब हम Gmail पर ID बनाते है तो Gmail ID बनाते समय जो-जो डिटेल्स हम डालते है वो हम भूल जाते है क्योंकि Gmail ID बनाने का बाद हम यह डिटेल्स नोट नहीं करते है की Gmail ID बनाते समय क्या-क्या डिटेल्स हम भर रहे है अगर हमे इसकी जरुरत है की हमने Gmail ID बनाते समय क्या-क्या जानकारी भरी है तो कैसे जाने तो इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम बतायेगें की Gmail ID बनाते समय क्या-क्या डिटेल्स भरी कैसे पता करे

पहले बात करते है  मोबाइल से कैसे पता करे?

Step 1- सबसे पहले आप अपने मोबाइल जीमेल एप्प ओपन करे।

Step 2-  जीमेल एप्प ओपन होने के बाद राइट साइड में ऊपर की ओर प्रोफाइल आइकॉन दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करे.

Step 3-  प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ ऑप्शन आयेगें जहां आपको “Manage Your Google Account” ऑप्शन दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करे।

Step 4-  “Manage Your Google Account” ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज खुलकर आएगा जिसमें Persional Info ऑप्शन दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करे.

Step 5-  Persional Info ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने वो डिटेल्स आ जाएगी जो आपने Gmail ID बनाते समय भरी थी.

कंप्यूटर लैपटॉप से कैसे पता करे?

Step 1-  सबसे पहले आप सिस्टम में जीमेल वेबसाइट ओपन करके Gmail ID लॉगिन करे जिसकी डिटेल्स पता करनी है। 

Step 2-  Gmail ID लॉगिन होने के बाद राइट साइड में प्रोफाइल आइकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक करे.

Step 3-  प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक  बाद कुछ ऑप्शन आयेगें जहां आपको एक ऑप्शन दिखाई देगा जिसक नाम “Manage Your Google Account” आप उस पर क्लिक करे.

Step 4-  “Manage Your Google Account” क्लिक करने के बाद Persional Info ऑप्शन दिखाई देगा लेफ्ट साइड में आप उस पर क्लिक करे.

Step 5-  Persional Info ऑप्शन क्लिक करते है आपके सामने आपके कंप्यूटर लैपटॉप में Gmail ID की वो डिटेल्स Show हो जाएगी जो आपने Gmail ID बनाते समय भरी हुई थी.

Spread the love

PRAMOD

मेरा नाम Pramod Mahor है मैं कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं अपने 10 साल से भी ज्यादा का कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ इस ब्लॉग में. धन्यवाद. basiccomputerhindi

Leave a Reply