GK Questions – कंप्यूटर वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर की लिस्ट जाने

  • Post category:GK Computer
  • Reading time:7 mins read
  • Post author:
  • Post published:July 15, 2018

1 इन्टरनेट एक ———-है?

(a) वेबसाइट

(b) वर्ल्ड वाइड वेब

(c) नेटवर्क

(d) फाइल्स का समहू

2 PPI का पूरा नाम है ?

(a) Power Point Interface

(b) Pixels Per Inch

(c) Primary Per Inch

(d) Presentation Power Internal

3 निम्न में से कौन नि:शुल्क ईमेल के सुविधा प्रदान करता है ? n

(a) रेडिफमेल

(b) जीमेल

(c) याहू

(d) उपरोक्त सभी 

4. ——— डॉक्यूमेंट सेव करने की शॉर्टकट key है

(a) Ctrl + S

(b) Ctrl + + S

(c) Ctrl + P

(d) Ctrl + T

5 कंप्यूटर की हार्ड डिस्क ड्राइव हमें कहाँ मिलती है ?

(a) Recycle bin

(b) Control Panel

(c) My Computer

(d) Desktop

6 गूगल क्रोम एक ——-है 

(a) सर्च इंजन

(b) ईमेल

(c) वेबसाइट

(d) ब्राउज़र

7 इनमें से कौनसा सॉफ्टवेर Ms office के अंतर्गत नहीं आता है

(a) Ms. Word

(b) Photoshop

(c) Ms. Powerpoint

(d) Ms Excel

8 चार बिट की होती है

(a) निवल

(b) बाइट

(c) किलो बाइट

(d) मेगा बाइट 

9 निम्न में से कौनसा Excel का फार्मूला है जिसके माध्यम से Excel Sheet पर सबसे बड़ी वैल्यू देखी जाती है

(a) =Min ()

(b) =Max ()

(c) =Avarage ()

(d) =Abs ()

10 कंप्यूटर की प्रथम प्रोग्रामर ———-थी /था 

(a) एक महिला

(b) एक पुरुष

(c) (a) और (b)

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर –

1 (c) नेटवर्क

2. (b) Pixels Per Inch

3.(d) उपरोक्त सभी

4 (a) Ctrl + S

5 (c) My Computer

6 (d) ब्राउज़र

7 (b) Photoshop

8 (a) निवल

9 (b) =Max ()

10 (a) एक महिला

Spread the love

PRAMOD

मेरा नाम Pramod Mahor है मैं कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं अपने 10 साल से भी ज्यादा का कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ इस ब्लॉग में. धन्यवाद. basiccomputerhindi