GK Questions – कंप्यूटर वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर की लिस्ट जाने

1 इन्टरनेट एक ———-है?

(a) वेबसाइट

(b) वर्ल्ड वाइड वेब

(c) नेटवर्क

(d) फाइल्स का समहू

2 PPI का पूरा नाम है ?

(a) Power Point Interface

(b) Pixels Per Inch

(c) Primary Per Inch

(d) Presentation Power Internal

3 निम्न में से कौन नि:शुल्क ईमेल के सुविधा प्रदान करता है ? n

(a) रेडिफमेल

(b) जीमेल

(c) याहू

(d) उपरोक्त सभी 

4. ——— डॉक्यूमेंट सेव करने की शॉर्टकट key है

(a) Ctrl + S

(b) Ctrl + + S

(c) Ctrl + P

(d) Ctrl + T

5 कंप्यूटर की हार्ड डिस्क ड्राइव हमें कहाँ मिलती है ?

(a) Recycle bin

(b) Control Panel

(c) My Computer

(d) Desktop

6 गूगल क्रोम एक ——-है 

(a) सर्च इंजन

(b) ईमेल

(c) वेबसाइट

(d) ब्राउज़र

7 इनमें से कौनसा सॉफ्टवेर Ms office के अंतर्गत नहीं आता है

(a) Ms. Word

(b) Photoshop

(c) Ms. Powerpoint

(d) Ms Excel

8 चार बिट की होती है

(a) निवल

(b) बाइट

(c) किलो बाइट

(d) मेगा बाइट 

9 निम्न में से कौनसा Excel का फार्मूला है जिसके माध्यम से Excel Sheet पर सबसे बड़ी वैल्यू देखी जाती है

(a) =Min ()

(b) =Max ()

(c) =Avarage ()

(d) =Abs ()

10 कंप्यूटर की प्रथम प्रोग्रामर ———-थी /था 

(a) एक महिला

(b) एक पुरुष

(c) (a) और (b)

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर –

1 (c) नेटवर्क

2. (b) Pixels Per Inch

3.(d) उपरोक्त सभी

4 (a) Ctrl + S

5 (c) My Computer

6 (d) ब्राउज़र

7 (b) Photoshop

8 (a) निवल

9 (b) =Max ()

10 (a) एक महिला

Spread the love