Computer Quiz [ कंप्यूटर वस्तुनिष्ठ प्रश्न और उसके उत्तर हिंदी भाषा में ]

  • Post category:GK Computer
  • Reading time:7 mins read
  • Post author:
  • Post published:July 15, 2018
  1. कंप्यूटर को सुरक्षित रखने के लिए हमें अपने कंप्यूटर में ———–को हमेशा रखना चाहिये

(a) डिस्क क्लीनअप

(b) पेंड्राइव

(c) एंटीवायरस

(d) इनमें से कोई नहीं 

2. निम्न में से कौनसा वेब पेज डिजाईन करने का एडिटर है ?

(a) फोटो पेंट

(b) नोटपैड

(c) वर्डपैड

(d) स्टिकी नोट्स

3 . कंप्यूटर किस भाषा को समझता है और किस भाषा में कार्य करता है ?

(a) HTML

(b) C ++

(c) Basic

(d) Machine

4. कंप्यूटर पर किसी भी प्रोग्राम को खोलने के लिए माउस के बटन को कितने बार लगातार दबाना चाहिये ?

(a) एक बार

(b) दो बार

(c) तीन बार

(d) चार बार

5.कंप्यूटर की कौनसी जनरेशन में माइक्रोप्रोसेसर आया था

(a) फर्स्ट जनरेशन में

(b) सेकंड जनरेशन में

(c) थर्ड जनरेशन में

(d) फोर्थ जनरेशन में

6.संसार में सर्वाधिक कंप्यूटर वाला देश माना जाता है –

(a) भारत c

(b) चीन

(c) रूस

(d) अमेरिका

7.एक कंप्यूटर को दूसरे कंप्यूटर को जोड़ना का काम करता है –

(a) हाइपरलिं क

(b) फाइल्स

(c) नेटवर्क

(d) उपरोक्त सभी

.8 HDD का full form है –

(a) Hard Disk Drive

(b) High Disk Drive

(c) Hard Desktop Drive

(d) Hard Double Drive

9. IBM क्या है –

(a) एक प्रोग्राम

(b) एक देश

(c) एक कंपनी

(d) एक भाषा

10 इन्टरनेट पर Zoom करना की शॉर्टकट key है

(a) Ctrl + +

(b) Ctrl + F2

(c) Ctrl + Z

(d) Ctrl + L

उत्तर – 

1 (a) (c) एंटीवायरस

2. (b) नोटपैड

3.(d) Machine

4 (b) दो बार

5 (d) फोर्थ जनरेशन में

6 (d) अमेरिका

7 (c) नेटवर्क

8 (a) Hard Disk Drive

9(c) एक कंपनी

10 (a) Ctrl + +

Spread the love

PRAMOD

मेरा नाम Pramod Mahor है मैं कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं अपने 10 साल से भी ज्यादा का कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ इस ब्लॉग में. धन्यवाद. basiccomputerhindi