GeneratePress थीम में प्राइमरी नेविगेशन कलर सेटिंग कहा मिलती है?

कुछ वर्डप्रेस यूजर अपने वर्डप्रेस साइड के GeneratePress थीम में प्राइमरी नेविगेशन कलर सेटिंग सेट करना चाहते है या चेंज करना चाहते है लेकिन उनको GeneratePress थीम में प्राइमरी नेविगेशन से सम्बंधित कलर सेटिंग नहीं मिलती है तो ऐसे वर्डप्रेस यूजर को हम बतायेगें की GeneratePress थीम में प्राइमरी नेविगेशन कलर सेटिंग कहा मिलती है और कैसे यूज़ करे तो आइये जानते है?

  • सबसे पहले आप वर्डप्रेस के डैशबोर्ड में लॉगिन हो जाये.
  • वर्डप्रेस के डैशबोर्ड में लॉगिन होने के बाद अब आपको लेफ्ट साइड में Appearance सेटिंग पर माउस का कर्सर ले जाना है और फिर Themes ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  • Themes ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने GeneratePress थीम इनस्टॉल हुई दिखाई देगी आपको GeneratePress थीम पर Customize बटन दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करे.
  • Customize बटन पर क्लिक करने बाद अब आपके सामने लेफ्ट साइड में GeneratePress थीम कस्टमाइज करने के सभी फंक्शन टूल आ जायेगें इन्हीं फंक्शन और टूल में आपको Colors फंक्शन दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करे.
  • Colors पर क्लिक करने के बाद अब आपको Primary Navigation कलर सेटिंग मिलेगी आप उस पर क्लिक करे.
  • Primary Navigation कलर सेटिंग पर क्लिक करने अब आपके सामने इससे सम्बंधित कुछ और सेटिंग मिलेगी जैसे – Navigation Background, Navigation Text, Sub-Menu-Background, Sub-Menu Text तो कौनसी सेटिंग क्या काम करती है इसके बारे में जानते है.
  • Navigation Background – अगर साइट के मेनूबार के पीछे कलर देना है तो इस सेटिंग का उपयोग करे।
  • Navigation Text – अगर साइट के मेनू के टेक्स्ट में कलर देना है तो इस सेटिंग का उपयोग करे।
  • Sub-Menu-Background – अगर साइट में Sub-Menu बनाये और और उसके पीछे कलर देना है तो इस सेटिंग का उपयोग करे।
  • Sub-Menu Text – अगर Sub-Menu के Text पर कलर देना है तो इस सेटिंग का उपयोग करे.

दोस्तों GeneratePress थीम में प्राइमरी नेविगेशन कलर सेटिंग कहा मिलती है कैसे उपयोग करे इसका हमने एक वीडियो टुटोरिअल बना दिया है आप नीचे दिए वीडियो को देखकर और भी हेल्प ले सकते है.

Spread the love

Leave a Comment