GeneratePress Theme में Menus कैसे बनाये?

दोस्तों कुछ वर्डप्रेस के नए यूजर का कहना होता है की जब वर्डप्रेस के अंदर GeneratePress Theme Customize करते है तो GeneratePress Theme Customize करते समय हमें Menus फंक्शन दिखाई देता है तो Menus फंक्शन क्या है और Menus GeneratePress Theme कैसे कस्टमाइज करते है आखिर इसका काम क्या होता है GeneratePress Theme में तो आइये जानते है?

जब आप GeneratePress Theme Customize करेगें तो Menus ऑप्शन के द्वारा आप अपनी वर्डप्रेस साइट में Menus बना सकते है Menus वो होते है जो आपके साइट के टॉप में होते है कुछ वर्डप्रेस यूजर साइट के अंदर Menu लेफ्ट, राइट, फुटर में ऐड करते है Menu साइट के अंदर केटेगरी और पेज दोनों के आधार पर बनाया जा सकता है

GeneratePress थीम के अंदर मेनू में यूजर किसी भी प्रकार की कितनी भी केटेगरी और पेज जोड़ सकता है और जरुरत पड़ने पर उसे हटा भी सकता है

दोस्तों GeneratePress Theme में Menus कैसे बनाये इसका हमने आपके लिए एक वीडियो टुटोरिअल बना दिया है क्योंकि इस प्रकार की जानकारी हम आपको शब्दों में नहीं बता सकते है इसलिए आप नीचे दिए वीडियो की हेल्प ले सकते है.

आखिर हम साइट में मेनूबार क्यों बनाते?

दोस्तों क्या होता है की जब हम अपने साइट पर कंटेंट डालते है जैसे टेक्स्ट, इमेज, वीडियो, फाइल, तो जब विजिटर हमारे साइट पर आयेगा उसे वो पर्टिकुलर वीडियो, इमेज, टेक्स्ट, फाइल चाहिए तो उस विजिटर को यह सब आसानी से नहीं मिलेगा अगर साइट में मेनू नहीं है तो इसी बात को ध्यान में रखते हुए हर साइट का मालिक अपने साइट के अंदर मेनू बनाता है जिससे उस साइट के विजिटर को आसानी से उसका कंटेंट मिल जाये उसको किसी भी प्रकार की कोई भी परेशानी नहीं हो

लगभग सभी साइट के अंदर मेनू होते है लेकिन बहुत से यूजर का कहना होता है हमने किसी-किसी साइट पर देखा है वहां पर मेनू नहीं होते है तो दोस्तों यह उस साइट के मालिक पर निर्भर करता है की वो साइट के अंदर मेनूबार रखना चाहता है की नहीं।

Spread the love

Leave a Comment