PhonePe Google pay Paytm द्वारा गलत अकाउंट में पैसा ट्रांसफर कर दिया है तो बापस कैसे लाये- If money has been transferred to the wrong account by PhonePe Google Pay Paytm, then how to get it back?
दोस्तों यदि आपके मोबाइल फ़ोन में PhonePe Google pay Paytm जैसा कोई भी ऑनलाइन डिजटल पेमेंट ट्रांसफर करने का App इनस्टॉल है और आप इन एप्प के द्वारा पैसे का लेनदेन करते है और आपसे इनमें से किसी भी एक App के द्वारा पैसा किसी गलत बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाता है हम जिस व्यक्ति के खाते में पैसा ट्रांसफर करना चाहते थे उसके खाते में पैसा ट्रांसफर ना होकर किसी और के बैंक खाते में चला जाता है तो वो किस स्थति में हमारे बैक अकाउंट में बापस हो सकता है
दोस्तों जब आप PhonePe Google pay Paytm द्वारा गलती से हड़बड़ी में पेमेंट दूसरे अकाउंट में पैसा ट्रांसफर कर देते है तो आपको इस गलत ट्रांसक्शन की UTR नंबर या Transaction Id अपने पास के बैंक में लेकर जाना होगा आपको इस ट्रांसक्शन के बारे में बैंक के कर्मचारी या मैनेजर को बताना होगा और उनको इस ट्रांसक्शन का UTR नंबर या Transaction Id देनी होगी तब बैंक उस खाते की जाँच करेगें
अगर आपने जिस खाते में गलत पैसा ट्रांसफर कर दिया है और उस बैंक का खाता और आपकी बैंक खाता एक ही है तो बैंक कर्मचारी या मैनेजर उससे बात करके आपके खाते में पैसा Return ट्रांसफर कर देगें यह प्रक्रिया में बैंक के 3 से लेकर 5 वर्किंग बिज़नेस डेज होते है आपको इतने दिनों तक इंतजार करना होगा इसमें भी एक शर्त है
आपने जिस गलत अकाउंट नंबर पर पैसा ट्रांसफर किया है और वो खाताधारक आपका पैसा Return ट्रांसफर करने के लिए सहमत है तभी बैंक आपके खाते में पैसा Return ट्रांसफर कर सकती है जब तक खाताधारक अनुमति नहीं देता है तब तक बैंक आपके खाते में पैसा Return ट्रांसफर नहीं कर सकती है इसलिए पैसा Return अकाउंट में आने के लिए खाताधारक अनुमति जरूर होनी चाहिए।
दोस्तों अगर आपने जिसे गलती से पैसे ट्रांसफर किये है और उस यूजर का खाता आपकी बैंक के ब्रांच में नहीं है अलग बैंक में है जैसे आपकी बैंक है SBI और आपने HDFC बैंक के खातेदारक के अकाउंट में पैसा ट्रांसफर कर दिया है तो आपको आपकी बैंक केवल डिटेल्स निकलकर देगी आगे की प्रक्रिया में आपको करनी होगी आपको खुद जाकर HDFC बैंक में इस बारे में बात करनी होगी
और उनको UTR नंबर या Transaction Id भी बताना होगा और इस स्थति में भी पैसा Return अकाउंट में आने के लिए खाताधारक अनुमति होना अनिवार्य है कुछ स्थति में आप लीगल एक्शन भी ले सकते है अगर आपका पैसा बाकई गलत अकाउंट में ट्रांसफर हो गया है और खाताधारक आपका पैसा बापस करने से मना कर रहा है
तो इन बातों को ध्यान में रखकर आप PhonePe Google pay Paytm द्वारा गलत अकाउंट में पैसा ट्रांसफर को बापस अपने अकाउंट में ला सकते है।