क्या ब्लॉगर पर फ्री ब्लॉग बनाता हूँ तो मेरा ब्लॉग ग्रो नहीं होगा क्या?

क्या ब्लॉगर पर फ्री ब्लॉग बनाता हूँ तो मेरा ब्लॉग ग्रो नहीं होगा क्या में पैसा नहीं कमा सकता हूँ – If I create a free blog on blogger, then my blog will not grow, can I not earn money?

दोस्तों बहुत से ऐसे यूजर होते है उनके मन में सवाल चल रहा होता है की क्या ब्लॉगर पर फ्री ब्लॉग बनाता हूँ तो मेरा ब्लॉग ग्रो नहीं होगा क्या में पैसा नहीं कमा सकता हूँ तो हम ऐसे यूजर को बतायेगें की आप blogger.com पर ब्लॉग पर बनाते है तो क्या आप अपने ब्लॉग को ग्रो कर पायेगें की नहीं आप इस फ्री ब्लॉग से पैसा कमा सकते है की नहीं तो आइये फिर जानते है –

दोस्तों यदि कोई भी ब्लॉगर चाहे वो नया ब्लॉगर हो या पुराना ब्लॉगर हो अगर वो अपने ब्लॉग पर लगातार काम नहीं करता है रोज पोस्ट नहीं लिखता है ब्लॉग को रोज अपडेट नहीं करता है तो उस ब्लॉगर का चाहे फ्री ब्लॉग हो या उसने पैसा खर्च करके ब्लॉग बनाया है वो अपना ब्लॉग कभी भी ग्रो नहीं कर सकता और ना ही अपने ब्लॉग से पैसा काम सकता है

ब्लॉग को  ग्रो करने के लिए ब्लॉग को रोज अपडेट करना चाहिए उस पर रोज आर्टिकल लिखना चाहिए  अगर आप लगातार ब्लॉग पर काम करेगें तो जरूर आपका ब्लॉग ग्रो होगा और आप अपने ब्लॉग से पैसा भी कमा सकते है अब यह ब्लॉग फ्री हो या फिर आपने खर्चा करके ब्लॉग बनाया है

किसी भी प्रकार के ब्लॉग को ग्रो कराने के लिए ब्लॉग पर लगातार हर ब्लॉगर को काम करना चाहिए आपने ब्लॉग पर पर अच्छी पोस्ट लिखनी चाहिए अपने ब्लॉग में स्पैम नहीं करना चाहिए अगर आप अपने ब्लॉग पर इन बातों को ध्यान में रखकर काम करते है तो आप blogger.com के ब्लॉग को ग्रो भी करा सकते है और पैसा भी कमा सकते है

बहुत से ऐसे इंटरनेट पर ब्लोगेर है जिन्होंने अपना एक फ्री ब्लॉग blogger.com पर  बनाया है और वो अपने ब्लॉग से लाखों रूपये भी कमा रहे है उनका यह फ्री ब्लॉग अच्छे स्तर पर भी ग्रो हो रहा है आप भी फ्री ब्लॉग पर ऐसा कर सकते है लेकिन आपको अनुसाशन को ध्यान में रखकर अपने ब्लॉग पर काम करना होगा अगर आप ऐसा कर सकते है तो आप फ्री ब्लॉग को भी Successfully बना सकते है और फ्री ब्लॉग से हजारों और लाखों रूपये कमा  भी सकते है

अंत में एक बाद आप फ्री ब्लॉग बनाये या खर्चा करके होस्टिंग डोमन नेम खरीद के ब्लॉग बनाये अगर आप अनुशासन को ध्यान में रखकर काम नहीं करेगें तो आप किसी ही प्रकार के ब्लॉग में सफल नहीं हो पायेगें।

Spread the love

Leave a Comment