FRAUD/SPAM MESSAGE क्या होते है और इनसे कैसे बचे क्या है तरीका?

दोस्तों आज के समय व्यक्ति के लिए इंटरनेट जितने फायदे का काम कर रहा है उतना ही इंटरनेट व्यक्ति को नुकसान पहुंचा रहा है आज के समय इंटरनेट पर कुछ ऐसी चीजें आ चुकी है जो इंटरनेट का उपयोग करने वाले व्यक्ति को काफी नुकसान पहुंचा रही है तो आज हम आपको बतायेगें की आप इंटरनेट की इन FRAUD/SPAM MESSAGE कैसे बचे.

दोस्तों आप WHATSAPP या FACEBOOK का उपयोग तो करते ही होगें तो WHATSAPP या FACEBOOK पर कुछ OFFER या DISCOUNT वाले MESSAGE लिंक के रूप में आपके पास जरूर आते ही होगें जैसे-

  • इस लिंक पर क्लीक करने पर JIO आपको FREE DATA दे रहा है.
  • इस लिंक पर क्लिक करके अपना रजिस्ट्रेशन करे और भारत सरकार के माध्यम से आपके बैंक अकाउंट में 15 लाख रूपये आयेगें।
  • AMAZON लेकर आया है आपके लिए एक बम्पर ऑफर इस लिंक पर क्लिक करे.

तो दोस्तों इस प्रकार के  WHATSAPP या FACEBOOK MESSAGE आपके लिए काफी खतरनाक साबित हो सकते है क्योंकि इस MESSAGE के माध्यम से आये लिंक पर आप क्लिक करते है तो यह लिंक आपको किसी अन्य पेज पर लेकर आता है तो इस पेज के अंदर आपको आपका नाम , पता , मोबाइल नंबर, ईमेल ID आदि पूछता है तो दोस्तों इंटरनेट पर आज ऐसे भी लोग आये गये है जिन्हें इंटरनेट की ज्यादा जानकारी नहीं होती है

वो बिना सोचे समझे ऑफर या डिस्काउंट का लाभ लेने के लिए अपनी सम्पूर्ण जानकारी किसी वेब पेज पर भर देते है जानकारी भरने के बाद उन्हें कुछ प्राप्त नहीं होता है बाद में उनके बैंक अकाउंट या प्राइवेसी से सम्बंधित जानकारी हैकर को मिल जाती है  जिसने यह लिंक बनाया होता है और बाद में इस जानकारी का वो गलत इस्तेमाल करके आपके प्राइवेसी चोरी चोरी करता है या  बैंक अकाउंट से रूपये निकाल लेता है इसके अंदर एक नहीं काफी लोग फसते है क्योंकि इस लिंक को काफी SHARE किया जाता है जो इस FRAUD/SPAM MESSAGE को पहचान जाता है वो बच जाता है लेकिन जो इस FRAUD/SPAM MESSAGE नहीं पहचान पता है वो फस जाता है।

FRAUD/SPAM MESSAGE कैसे बचे

FRAUD/SPAM MESSAGE कैसे बचे?

दोस्तों FRAUD/SPAM MESSAGE से बचने के लिए इन बातों को ध्यान में रखे –

  • कभी भी आप WHATSAPP या FACEBOOK MESSAGE के ऐसे लिंक पर क्लिक ना करे जो आपको OFFER या DISCOUNT देने का दावा कर रहा हो।
  • WHATSAPP या FACEBOOK MESSAGE के लिंक पर यदि आप क्लिक करते है तो आप उसमें अपनी किसी भी  प्रकार की जानकारी ना भरे।
  • WHATSAPP या FACEBOOK MESSAGE के लिंक पर आप जैसे ही क्लिक करते है तो आप उसके URL या DOMAN नेम की पहचान करे यदि उसके पेज में URL HTTPS से शुरू नहीं  हो रहा है और उसका डोमन नेम .COM .IN .ORG आदि नहीं है तो वो वेब पेज आपके लिए ठीक नहीं है।
  • WHATSAPP या FACEBOOK MESSAGE के लिंक को बड़े ध्यान से पढ़कर SHARE करे.

ध्यान दें – दोस्तों FRAUD/SPAM MESSAGE कैसे बचे और इससे सम्बंधित जानकारी का हमने आपके लिए एक वीडियो बनाया है हमने इस वीडियो में एक ऐसे SPAM MESSAGE के बारे में बताया है जो आपके लिए काफी खतरनाक साबित हो सकता है इस प्रकार के MESSAGE से आपको कैसे बचना है इसकी भी जानकारी हमने इस वीडियो में अच्छे तरीके से समझाया है वीडियो देखने के लिए नीचे क्लिक करे। 

Internet पर Secure Website को कैसे पहचाने ? [Secure Website Identify]
इंटरनेट पर असुरक्षित वेबसाइट/ब्लॉग की पहचान कैसे करे 
AMAZON SE REFUND KASE LE.

 

Spread the love

Leave a Comment