Fourth Generation Computer कैसे थे और इनमें कौनसी विशेषताएँ पाई जाती थी?

दोस्तों Fourth Generation के Computer की अवधि बहुत से लोग 1971  से 1980 तक मानते है तो वहीं कुछ लोग इसे 1975 से 1980 तक मानते है दोस्तों Fourth Generation के Computer  Integrated Circuit की जगह Microprocessor  का उपयोग किया गया Microprocessor को एक अमेरिकन Multinational Corporation Company “Intel” ने बनाया था?

दोस्तों दुनियां में Microprocessor  आ जाने से इस Generation के Computer  पिछली Generation के Computer के मुकाबले काफी छोटे हो गये थे इस Generation के Computer को एक स्थान से लाने और ले जाने में किसी भी प्रकार की कोई भी कठनाई नहीं होती थी और साथ ही साथ इस Microprocessor की वजह से Fourth Generation के Computer अन्य पिछली Generation के Computer की तुलना में काफी सस्ते हो गये थे और अब  Computer कोई भी व्यक्ति खरीद सकता था और उसका उपयोग अपने निजी कार्य करने के लिए कर सकता था.

Forth Generation Computer कैसे थे ?

अब बात करते है Fourth Generation के कंप्यूटर में कौनसी- कौनसी विशेषताएँ पाई जाती थी?

  • Fourth Generation के कंप्यूटर में VLSI Technology का उपयोग किया गया था.
  • Fourth Generation के कंप्यूटर का आकर काफी छोटा था.
  • Fourth Generation के कंप्यूटर में नेटवर्क के क्षेत्र का विकाश हुआ.
  • Fourth Generation के कंप्यूटर पिछली Generation के Computer के मुकाबले काफी Fast थे। 
  • Fourth Generation के कंप्यूटर से ही इंटरनेट की अवधारणा शुरू हुई थी.

कुछ Fourth Generation के कंप्यूटर जो Launch हुये थे उनके नाम इस प्रकार है –

  • I.B.M 4331
  • Star 1000
  • Pop 11 

Third Generation Computer कैसे थे ?
Second Generation Computer कैसे थे ?
Subscribe
Spread the love

Leave a Comment