You are currently viewing Duplicate Content क्या है Duplicate Content से कैसे बचे ? [SEO]

Duplicate Content क्या है Duplicate Content से कैसे बचे ? [SEO]

  • Post category:SEO
  • Post comments:0 Comments
  • Reading time:3 mins read
  • Post author:
  • Post published:May 12, 2020

Duplicate Content क्या है ?

जब हम अपनी वेबसाइट या ब्लॉग में कोई ऐसा कंटेंट डालते है जो इंटरनेट पर किसी और ने डाला यानि किसी का Content कॉपी करके अपनी वेबसाइट या ब्लॉग में डालते है तो इसे Duplicate Content कहा जाता है बहुत से ऐसे ब्लॉगर होते है जो अपनी वेबसाइट या ब्लॉग पर कंटेंट डालने के लिए इंटरनेट से बहुत सी वेबसाइट या ब्लॉग से कंटेंट चुराते है या फिर Copy Past करते है

कुछ तो ऐसे-ऐसे हुशार ब्लॉगर होते है जो अपनी वेबसाइट या ब्लॉग के लिए बहुत सी वेबसाइट या ब्लॉग के दो या चार लाइन चुराकर पूरा आर्टिकल बना लेते है जैसे – दो लाइन इस ब्लॉग से ली , चार लाइन उस ब्लॉग से ली दोस्तों यही नहीं यदि किसी वेबसाइट या ब्लॉग की इमेज भी अपनी वेबसाइट या ब्लॉग पर डालते है तो यह भी Duplicate Content के अंदर आता है तो  वेबसाइट या ब्लॉग में  इस प्रकार की एक्टिविटी को Duplicate Content कहा जाता है.

Duplicate Content क्यों डालते है?

ब्लॉगर अपनी वेबसाइट या ब्लॉग पर Duplicate Content इसलिए डालते है कि उन्हें अपनी वेबसाइट या ब्लॉग में कंटेंट लिखने या तैयार करने में मेहनत नहीं करनी पड़े वो पल दो पल में ही अपनी वेबसाइट या ब्लॉग के लिए एक फ्रेश आर्टिकल डालकर वेबसाइट या ब्लॉग से कुछ रूपये कमा सके कुछ तो ऐसे-ऐसे लोग होते है

जो अन्य वेबसाइट या ब्लॉग से केवल काम की चीजें Copy कर लेते है और अपनी वेबसाइट या ब्लॉग में डाल लेते है और बाद में कुछ और शब्द जोड़कर एक नया आर्टिकल बना लेते है और अपना समय और मेहनत दोनों ही बचा लेते है।

Duplicate Content क्या है ?

Duplicate Content से  आपकी वेबसाइट या ब्लॉग कितना प्रभावित हो सकता है –

यदि आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग में Duplicate Content डालते हो तो यह आपकी वेबसाइट या ब्लॉग के लिए बहुत खतरनाक साबित हो सकता है जिसके चलते आपकी वेबसाइट या ब्लॉग पूरी तरह से Google इंटरनेट सर्च इंजन में  ब्लैकलिस्ट हो सकती है क्योंकि किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग में Duplicate Content Google के द्वारा पकड़ा जाता है

तो वो वेबसाइट या ब्लॉग Google के द्वारा बनाई गई सभी अल्गोरिथम का उल्लघन करता है जिसके चलते उस ब्लॉग या वेबसाइट को Google Punishment देता है और उसकी वेबसाइट या ब्लॉग की रैंकिंग Google Search Engine में  एक दम से गिर जाती है

और यदि वो वेबसाइट या ब्लॉग लगातार अपनी वेबसाइट या ब्लॉग में Duplicate Content डालता है तो हो सकता है कि Google Web Master उस वेबसाइट या ब्लॉग को अपने सर्च इंजन से पूरी तरह से ब्लैकलिस्ट में डाल सकता है और उस वेबसाइट या ब्लॉग को अपने सर्च इंजन से हमेशा के लिए खत्म कर सकता है।

Duplicate Content से कैसे बचे?

सबसे पहली बात आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग में किसी भी प्रकार की वेबसाइट या ब्लॉग का कंटेंट नहीं डाले।

दूसरी बात आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग में किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग के बिना Permission लिए उस वेबसाइट या ब्लॉग के किसी भी प्रकार के कंटेंट ना डाले।

तीसरी बात आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग में ऐसा कंटेंट डाल रहे है जो कहीं पर लिखा है और आप उसे देखकर लिख रहे है तो उस वेबसाइट या ब्लॉग को आपको एक छोटा सा क्रेडिट देना होगा।

ध्यान दें – दोस्तों आप किसी वेबसाइट या ब्लॉग की Image अपनी वेबसाइट या ब्लॉग में उपयोग कर रहे है तो उस वेबसाइट या ब्लॉग को आपको क्रेडिट देना जरुरी है क्रेडिट जैसे – उस वेबसाइट का नाम या उस वेबसाइट या ब्लॉग के ओनर का नाम. 

चौथी बात आप जब अपनी वेबसाइट या ब्लॉग पर कंटेंट लिख रहे है और आप लिखते समय इंटरनेट से एक या दो शब्द जाने-अनजाने में copy करके अपनी वेबसाइट या ब्लॉग के कंटेंट में Past कर लेते है जो आप लिख रहे है तो दोस्तों यह भी Duplicate Content माना जायेगा।

पांचवी बात वेबसाइट या ब्लॉग में Duplicate Content डालने से यह आपकी वेबसाइट या ब्लॉग के SEO (SEARCH ENGINE OPTIMIZATION ) पूरी तरह से बेकार कर सकता है जिससे वेबसाइट या ब्लॉग पर की गई SEO (SEARCH ENGINE OPTIMIZATION ) पर मेहनत पूरी तरह से ख़राब हो सकती है

ध्यान दें – दोस्तों बहुत से ब्लॉगर के मन में सवाल होता है कि यदि हम अपनी वेबसाइट या ब्लॉग के कंटेंट को अपनी किसी और वेबसाइट या ब्लॉग में डालते है तो वो भी Duplicate Content माना जायेगा तो दोस्तों इसका Answer है Yes दोस्तों क्या होता है कि जब इंटरनेट पर आपकी एक नहीं कितनी भी वेबसाइट या ब्लॉग लाइव

        होती है तो Google उसे अलग-अलग वेबसाइट या ब्लॉग मानकर चलता है वो यह नहीं जनता कि पहली , दूसरी , और तीसरी आपकी वेबसाइट या ब्लॉग है इसलिए आप कभी भी अपनी एक-दूसरी वेबसाइट या ब्लॉग के कंटेंट को एक-दूसरी वेबसाइट या ब्लॉग में ना डाले।

Spread the love

PRAMOD

मेरा नाम Pramod Mahor है मैं कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं अपने 10 साल से भी ज्यादा का कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ इस ब्लॉग में. धन्यवाद. basiccomputerhindi

Leave a Reply