You are currently viewing Font क्या है और Computer में Font कैसे Downloads Install करे ?

Font क्या है और Computer में Font कैसे Downloads Install करे ?

दोस्तों जब आप कंप्यूटर में लेखन से सम्बंधित कुछ कार्य करते है तो आपने कभी यह सोचा है कि कंप्यूटर में हम कैसे लिख पा रहे है और कंप्यूटर कैसे लिख रहा है तो जो कंप्यूटर के लेखन का कार्य होता है वो हम Font के माध्यम से कर करते है।

कंप्यूटर में Font के माध्यम से ही सभी लेखन का कार्य किया जाता है चाहे वो अकॉउंटिंग का कार्य हो या फिर कोई साधारण पत्र हो.

जब तक कंप्यूटर में Font इनस्टॉल नहीं होगा तब तक आप कंप्यूटर में किसी भी शब्द को नहीं लिख सकते है इसलिए कंप्यूटर में कुछ ना कुछ लिखने के लिए आपके कंप्यूटर में Font का इनस्टॉल होना अनिवार्य है.

Font क्या है और Computer में Font कैसे Downloads Install करे ?

ध्यान दें- दोस्तों जब आप अपने किसी डॉक्यूमेंट की कॉपी करके किसी अन्य कंप्यूटर में खोलते है तो आपके सामने कभी ना कभी एक प्रॉब्लम जरूर आई होगी जैसे की डॉक्यूमेंट को अन्य कंप्यूटर खोलते समय डॉक्यूमेंट के कुछ शब्द ना दिखना और कुछ शब्द उलटे-सीधे दिखना,

         तो इस तरह की प्रॉब्लम हमारे साथ होती है वो कंप्यूटर Font के वजह से ही होती है क्योंकि जब हमने अपने कंप्यूटर में उस डॉक्यूमेंट को बनाया था तो उस डॉक्यूमेंट को बनाते समय हमने अपने कंप्यूटर के Font इस्तेमाल किये थे और जब हम इस डॉक्यूमेंट को किसी अन्य कंप्यूटर में खोलते है तो वो Font अन्य कंप्यूटर में इनस्टॉल ना होने की वजह से इस प्रकार की प्रॉब्लम आती है.

यदि आपको इस समस्या को दूर करना है तो आप अन्य कंप्यूटर में वही Font इनस्टॉल किजिये जिन Font का उपयोग डॉक्यूमेंट बनाते समय किया गया है 

अब बात करते है कि कंप्यूटर में Font कहाँ से Download करें-

दोस्तों हम आपको इंटरनेट पर दो ऐसी वेबसाइट बता रहा है जिस पर जाकर आप अपने कंप्यूटर के लिए Hindi में लिखने वाले Font या English में लिखने वाले Font Download कर सकते है वो भी बिल्कुल Free में।

आप जैसे ही इन वेबसाइट पर जायेगे तो आपको केवल अपने Font को पसंद करना है और फिर Download पर क्लिक करना है क्लिक करते है यह Font आपके कंप्यूटर में Download हो जायेगा और यह Download Font आपको आपके कंप्यूटर के Download Folder में मिल जायेगा।

 ध्यान दें – जब आप किसी भी वेबसाइट से Font Download करे तो आप उस Font की Terms & Condition को जरूर ध्यान से पढ़े यदि दी गई हो Download करते समय। 

अब बात करते है कंप्यूटर में सबसे ज्यादा कौनसे Font इस्तेमाल किया जाता है-

कंप्यूटर में सबसे ज्यादा उपयोग किये जाने वाले Font-

  • Arial Black
  • The Times New Roman
  • Calibri 
  • Abbasi
  • Vardana 
  • Kurti Dev 10
  • Kurti Dev 11
  • Mangal

 Computer में Font कैसे Install करे ?

दोस्तों क्या होता है कि जब हम अपने कंप्यूटर में कोई डॉक्यूमेंट तैयार करते है या फिर कोई डिज़ाइन तैयार करते है तो वो डिज़ाइन या डॉक्यूमेंट तभी अच्छा लगता है जब उसका FONT आकर्षित करने वाला हो तो बस इसी बात को ध्यान में रखते हुये हमने आपको COMPUTER ME FONT डालने का तरीका बतायगें।

देखिये दोस्तों आप COMPUTER के अंदर इन दो तरीकों से FONT डाल सकते हो

“ध्यान दें – COMPUTER में FONT डालने के आपके पास FONT होना अनिवार्य है”

  • पहला तरीके में आप अपने कंप्यूटर के माउस के माध्यम से FONT डाल सकते है।.
  • दूसरा तरीके में आप अपने कंप्यूटर के कण्ट्रोल पैनल के माध्यम से FONT डाल सकते है।

चलिये हम पहले तरीके का यूज़ करते है

पहला तरीके में आप अपने COMPUTER के MOUSE पर उस “FONT” पर क्लिक किजिये जिस FONT को आप अपने COMPUTER में डालना चाहते है आप जैसे ही FONT पर अपने कंप्यूटर का माउस का राइट बटन क्लिक करते हो तो आपके सामने एक “POPUP MENU” खुलकर आयेगा जिसमें आपको “INSTALL” फंक्शन पर क्लिक करना है आप जैसी ही इस फंक्शन पर क्लिक करेगें तो क्लिक करते ही आपके COMPUTER में FONT डल जायेगा।

COMPUTER ME FONT KAISE DALE

ध्यान दें – COMPUTER में “माउस के माध्यम” से FONT डालने की सुविधा शायद विंडोज 7 और इसके आगे के VERSION में दी गई है विंडोज XP में यह सुविधा नहीं दी गई है। 

अब दूसरा तरीका यूज़ करते है

दूसरा तरीके में आपको COMPUTER के कण्ट्रोल पैनल में जाना होगा वहां आपको एक “FONT” नाम का फंक्शन दिखाई देगा आपको इसके अंदर जिस FONT को COMPUTER के अंदर डालना है उसे COPY करे और फिर कण्ट्रोल पैनल  के “FONT” फंक्शन में PAST कर दें PAST करते है आपके कंप्यूटर में “FONT” डल जायेगा।

COMPUTER ME FONT KAISE DALE

ध्यान दें – Font से सम्बंधित जानकारी आप शब्दों में नहीं समझे हो तो इसमें चिंता करने की कोई बात नहीं है हमने Font से सम्बंधित एक वीडियो बना दिया है आप इस वीडियो के माध्यम से Font से सम्बंधित जानकारी और अच्छे तरीके से ले सकते है और Font के बारे में और अधिक जान सकते है. 

कंप्यूटर या लैपटॉप में Font Delete क्यों करते है ?

दोस्तों कंप्यूटर या लैपटॉप में कुछ ऐसे-ऐसे Font Install होते है जिनका उपयोग हम कंप्यूटर या लैपटॉप में नहीं करना चाहते है हम नहीं चाहते कि हमारे किसी भी कंप्यूटर या लैपटॉप से सम्बंधित कार्य या डॉक्यूमेंट में इस प्रकार का पर्टिकुलर Font हो तो ऐसी स्थति में कंप्यूटर या लैपटॉप उस Font को खोजकर Delete किया जाता है।

दोस्तों कंप्यूटर या लैपटॉप में Font Delete करने का मुख्य एक यह भी कारण होता है कि हमारे कंप्यूटर या लैपटॉप में कुछ Copyright Font भी Install होते है जिनका हमें ज्ञान नहीं होता है तो ऐसी परिस्थति में हम कंप्यूटर या लैपटॉप में Font Delete करते है.

 कंप्यूटर या लैपटॉप में Font Delete कैसे करते है?

कंप्यूटर या लैपटॉप में Font Delete करने के लिए इन Step का उपयोग करे ?

Step 1 – सबसे पहले आप यह तय करले कि कंप्यूटर या लैपटॉप में कौनसा Font आपको Delete करना है जैसे – Arial Black , Times New Roman , आदि।

Step 2– Font का  नाम तय करने के बाद कंप्यूटर या लैपटॉप में “Control Panel Setting” को खोले।

Font Delete कैसे करते है ?

Step 3 – कंप्यूटर या लैपटॉप में “Control Panel Setting”  खुलने के बाद आपके सामने “Control Panel Setting” के अंदर Font का “Icon” दिखाई देगा आप उस Font का “Icon” पर क्लिक करे।

Step 4 – Font के “Icon” पर क्लिक करते ही आपके सामने कंप्यूटर या लैपटॉप के सभी Font खुलकर सामने आ जायेगें।

Font Delete कैसे करते है ?

Step 5 – आप इसके अंदर उस Font को “Search” करे जिसे आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में से Delete करना चाहते है और Font “Search” होने के बाद आपके सामने एक Delete फंक्शन दिया होगा आप उस Function पर क्लिक करे Delete फंक्शन पर क्लिक करते ही आपके कंप्यूटर या लैपटॉप में से यह Font Delete हो जायेगा।

Font Delete कैसे करते है ?
Spread the love

PRAMOD

मेरा नाम Pramod Mahor है मैं कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं अपने 10 साल से भी ज्यादा का कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ इस ब्लॉग में. धन्यवाद. basiccomputerhindi

Leave a Reply