EXTRUDE TOOL KYA ? [ COREL DRAW EXTRUDE TOOL HINDI]

COREL DRAW के अंदर जब हमको कोई शेप या कोई डिज़ाइन में 3d इफ़ेक्ट देना होता है तो हम COREL DRAW के अंदर टूल बार में EXTRUDE टूल का उपयोग करते है EXTRUDE टूल की हेल्प से COREL DRAW के अंदर किसी भी शेप या शब्द में 3d इफ़ेक्ट डाल सकते है और शेप या शब्द को अलग ही आकार दे सकते है –

चलिये अब बात करते है कि COREL DRAW के अंदर EXTRUDE टूल का उपयोग कैसे किया जाता है –

  • सबसे पहले आप उस शेप या शब्द को सेलेक्ट करे जिस शब्द में 3d इफ़ेक्ट देना है.
  • शेप या शब्द को सेलेक्ट करने के बाद आप टूलबार में जाकर EXTRUDE टूल पर क्लिक करें।
  • आप जैसे ही EXTRUDE टूल पर क्लिक करते है तो आपके शेप या शब्द में EXTRUDE टूल एक्टिवेट हो जाता है बस आपको EXTRUDE टूल एक्टिवेट के बाद अपने माउस का लेफ्ट बटन दबाकर माउस को ड्रैग किजिये।
  • ड्रैग करते ही आपकी शेप या शब्द में 3d इफ़ेक्ट आ जायेगा अब आपको इस शेप या शब्द पर एक स्लाइड मिलेगी जिसे आप घटा-बढ़ा कर अपने 3d इफ़ेक्ट को और भी बहेतर बना सकते है.

ध्यान दें – आप COREL DRAW के अंदर जब आप EXTRUDE टूल का यूज़ करेगें तब इस टूल के साथ – साथ ऊपर की ओर इससे सम्बंधित और फंक्शन एक्टिवेट हो जायेगें जिनकी हेल्प से आप अपने 3d शेप या शब्द में कुछ और कलर इफ़ेक्ट डाल सकते हो। 

ध्यान दें – COREL DRAW के अंदर EXTRUDE TOOL KYA और इसका हम यूज़ हम COREL DRAW के अंदर किस प्रकार से करते है अब भी समझ नहीं आया तो इसमें चिंता करने की बात नहीं है हमने EXTRUDE TOOL  से सम्बंधित एक वीडियो बना दिया है आप नीचे दिये वीडियो पर क्लिक करके EXTRUDE TOOL को और भी अच्छे से जान सकते हो और इसका यूज़ करना सीख सकते हो। 

COREL DRAW के अंदर EXTRUDE TOOL का यूज़ क्यों करे ?

जब आप अपने लिखे शब्द या किसी शेप या फिर डिज़ाइन में को 3d इफ़ेक्ट देना चाहते हो तो आप COREL DRAW के अंदर EXTRUDE TOOL का यूज़  कर सकते हो और अपने शब्द या किसी शेप या फिर डिज़ाइन को और भी अट्रैक्टिव बना सकते हो।

Spread the love

Leave a Comment