Excel में वर्कबुक क्या है Excel में वर्कबुक किसे कहते है ?

दोस्तों आपसे कंप्यूटर सम्बंधित एग्जाम पेपर में एक प्रश्न जरूर पूछा होगा की Excel में वर्कबुक क्या है Excel में वर्कबुक किसे कहते है तो आज हम Excel के वर्कबुक के बारे में आपको बतायेगें।

दोस्तों जब आप अपने कंप्यूटर/लैपटॉप में Ms Excel फाइल को ओपन करते है तो फाइल ओपन होने के बाद जो एक्सेल शीट कंप्यूटर लैपटॉप के डिस्प्ले पर दिखती है उसे Excel के अंदर वर्कबुक कहते है वर्कबुक में By Default तीन शीट होती है इसके अंदर आप कितनी भी ब्लेंक शीट इन्सर्ट करा सकते हो और एक शीट के अंदर कितना भी डाटा टाइप कर सकते हो Excel में वर्कबुक रौ, कॉलम, सेल से मिलकर बनती है जहां यूजर डाटा Put करता है.

आशा करते है कि Excel में वर्कबुक क्या है Excel में वर्कबुक किसे कहते है और इससे सम्बंधित जानकारी आपको अच्छी लगी होगी तो आप इसी तरह की जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग पर विजिट करते रहिये।


Spread the love

2 thoughts on “Excel में वर्कबुक क्या है Excel में वर्कबुक किसे कहते है ?”

Leave a Comment