Excel में Status Formula कैसे बनाये क्या है तरीका?

Excel में Status Formula कैसे बनाये क्या है तरीका-How to Create Status Formula in Excel?

दोस्तों बहुत से यूजर होते है जो अभी-अभी कंप्यूटर पर एक्सेल यूज़ करना सिख ही रहे होते है उनको यदि एक्सेल शीट में Status Formula बनाना हो तो कैसे बनाये उनको कभी ना कभी ऐसी एक्सेल शीट पर काम करना होता है जहां Status Formula ही भी जरुरत हो जाती है

बहुत से यूजर एक्सेल शीट में Status Formula में Good & Bad की कंडीशन लगाते है तो कुछ एक्सेल शीट Status Formula में True & False की कंडीशन लगाते है तो यह आप पर निर्भर करता है आपको क्या कंडीशन लगानी है तो फिर आइये जानते है एक्सेल शीट में Status Formula कैसे बनाया जाता है ?

Step 1 – सबसे पहले आपको ऐसी शीट बनानी है जहां पर प्रोडक्ट का कॉलम, प्राइस का कॉलम और एक टोटल अमाउंट लिखने का कॉलम होना चाहिए।

Step 2 – प्रोडक्ट कॉलम और प्राइस कॉलम और टोटल कॉलम बनाने के बाद आपको प्रोडक्ट कॉलम में प्रोडक्ट की संख्या लिखनी है , प्राइस कॉलम में प्रोडक्ट की प्राइस लिखनी है.

Step 3 – प्रोडक्ट सख्या और प्रोडक्ट प्राइस लिखने के बाद आपको दोनों का गुना [Multiply] करना है गुना करने के बाद आपका टोटल आ जायेगा 

Step 4 – प्रोडक्ट संख्या और प्रोडक्ट प्राइस का जो टोटल अमाउंट निकला है उस अमाउंट में अब आप Status Formula लगाए 

Status Formula का Syntex – =if (H4>500,”Good”,”Not Good”)  

Status Formula में आपको सबसे पहले = if  लगाना है 

Step 5 – फिर आपको ( ब्रैकेट टाइप करे जिस अमाउंट का Status निकालना है उस अमाउंट का सेल अड्रेस टाइप करे। 

Greater-Than टाइप करे। 

फिर आपको , कोमा लगाना है और फिर ” इन्वेटेड कोमा लगाना है 

फिर आपको Status टाइप करना है आप Status टाइप कोई भी कर सकते है Good & Not Good या True & False .

Step 6 – Status टाइप करने के बाद , कोमा लगाना है और फिर ब्रैकेट ) बंद कर देना है और फिर कीबोर्ड का एंटर बटन दबाना है एंटर बटन दबाते है आपकी सेल एक Status निकल आएगा।

दोस्तों Status Formula से सम्बंधित हमने एक वीडियो भी तैयार किया है यह वीडियो Status Formula बनाने और कंडीशन लगाने में आपकी पूरी हेल्प करेगा तो इस वीडियो को जरूर देखे।

Spread the love

Leave a Comment