You are currently viewing EXCEL में DUPLICATE Value कैसे SEARCH करें और क्या है इसका तरीका ?

EXCEL में DUPLICATE Value कैसे SEARCH करें और क्या है इसका तरीका ?

DUPLICATE Value कैसे SEARCH करें?

दोस्तों जब EXCEL शीट के अंदर कोई महत्वपूर्ण डाटा तैयार कर रहे होते है तो डाटा टाइप करते समय हम से अनजाने में कुछ शीट के अंदर DUPLICATE VALUE टाइप हो जाती है ,

तो बस इन्ही DUPLICATE VALUE को एक्सेल शीट के अंदर खोज (SEARCH ) करने के लिए हम MS EXCEL के अंदर COUNDITION FORMATING के अंदर DUPLICATE VALUE फंक्शन का उपयोग करते है आप इस फंक्शन के माध्यम से एक्सेल की किसी भी शीट में DUPLICATE VALUE को आसानी से खोज (SEARCH ) कर सकते है

चलिये अब बात करते है कि हम EXCEL में DUPLICATE VALUE कैसे SEARCH करें ?

 EXCEL में DUPLICATE Value कैसे SEARCH करें इसके लिए आप एक्सेल के अंदर इन STEP का यूज़ करें ?

STEP 1 – सबसे पहले आप एक्सेल के अंदर उस ROW या COLUMN के डाटा एरिया को सेलेक्ट करें जिस ROW या COLUMN के डाटा एरिया में आपको EXCEL में DUPLICATE VALUE खोजनी हो।

STEP 2 – एक्सेल के अंदर उस ROW या COLUMN के डाटा एरिया को सेलेक्ट करने के बाद आपको एक्सेल में HOME MENUBAR में CONDITIONAL FORMATTING फंक्शन पर क्लिक करे क्लिक करते ही इसके अंदर आपके सामने एक लिस्ट आयेगी।

STEP 3 – आपके सामने लिस्ट आने के बाद उस लिस्ट में आपको पहले ही HIGHLIGHT CELLS RULES फंक्शन दिखाई देगा आप उस पर अपना माउस का पॉइंटर लेकर जाये

STEP 4 – माउस का पॉइंटर लेकर जाने के बाद आपके सामने एक और लिस्ट खुलकर आयेगी उस लिस्ट में आपको नीचे ही DUPLICATE VALUE फंक्शन दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करें

STEP 5 – DUPLICATE VALUE फंक्शन क्लिक करने के बाद आपके सामने उस एरिया में जो आपने सेलेक्ट किया है सभी DUPLICATE VALUES  किसी पर्टिकुलर कलर में दिख जायेगी और आप अपने हिसाब से उन्हें अपनी एक्सेल से शीट से आसानी से डिलीट कर सकते है

EXCEL में DUPLICATE Value कैसे SEARCH करें

हमने आपको ऊपर केवल DUPLICATE VALUE को खोजने का तरीके बताया है यदि आप चाहते हो की मुझे एक्सेल शीट के अंदर किसी भी प्रकार की DUPLICATE VALUE को खोजनी नहीं है और ना ही देखना है तो हम आपको DUPLICATE VALUE को डायरेक्ट डिलीट करने की प्रक्रिया बता रहे है 

आप एक्सेल शीट के अंदर DUPLICATE VALUE को बिना खोजे  (SEARCH ) किये ही डिलीट कर सकते है जिसके लिए आपको एक्सेल के अंदर Data मेनूबार में जाना होगा और आप उस एक्सेल शीट के उस एरिया को सेलेक्ट कर सकते है जिस एरिया में आपको DUPLICATE VALUES  को डिलीट करना है

और फिर आप सेलेक्ट करने के बाद Data मेनूबार के अंदर “REMOVE DUBPLICATES” फंक्शन पर क्लिक करना होगा ऐसा करते ही आपकी एक्सेल शीट के डाटा में से DUPLICATE VALUES अपने आप डिलीट हो जायेगी।

EXCEL में DUPLICATE Value कैसे SEARCH करें

” MS EXCEL की शीट के अंदर आप DUPLICATE VALUE की समस्या को केवल दो फंक्शन से ही दूर कर सकते हो –

  1. CONDITION FORMATTING के अंदर HIGHLIGHT CELLS RULES फंक्शन से। 
  2. MS EXCEL के डाटा मेनूबार में जाकर REMOVE DUBPLICATES फंक्शन से  

ध्यान दें – EXCEL में DUPLICATE VALUE कैसे SEARCH करें और DUPLICATE VALUE कैसे डिलीट करे फिर भी आपको समझ नहीं आया है तो इसमें चिंता करने के कोई बात नहीं है हमने DUPLICATE Value को कैसे खोजे और कैसे डिलीट कर इससे सम्बंधित एक वीडियो बना दिया है आप निचे दिये वीडियो पर क्लिक करके DUPLICATE Value से सम्बंधित और जानकारी ले सकते हो और सिख सकते हो

Spread the love

PRAMOD

मेरा नाम Pramod Mahor है मैं कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं अपने 10 साल से भी ज्यादा का कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ इस ब्लॉग में. धन्यवाद. basiccomputerhindi

This Post Has 2 Comments

  1. Pushpa

    Very good

Leave a Reply