Excel में कितने Row Column होते है? [EXCEL ROW COLUMN HINDI]

Excel में कितने Row Column होते है [EXCEL ROW COLUMN HINDI]

दोस्तों Row और Column Excel में कितने  होते है यह हम आपको पूरी तरह से सही नहीं बता सकते है क्योंकि MS Excel एक माइक्रोसॉफ्ट की कंपनी का सॉफ्टवेयर है और यह कंपनी अपने सॉफ्टवेयर में समय-समय पर बार-बार कुछ ना कुछ UPDATE करती रहती है

तो बस इसी वजह से हम आपको बिल्कुल ही सही नहीं बता सकते है कि Row और Column Excel में कितने  होते है माइक्रोसॉफ्ट कंपनी Excel में समय-समय पर परिवर्तन करती रहती है जिससे Excel के अंदर आने वाले फंक्शन काफी परिवर्तित हो जाते है आपने दिखा होगा

जब माइक्रोसॉफ्ट Ms Office के Version को Update करती है मार्किट में नया Ms Office का Version Launch करती है तो Ms Office के अंदर आने वाले सॉफ्टवेयर भी Update होते है उनके अंदर भी कुछ ना कुछ नये फंक्शन और फीचर आते है और Excel Ms Office  का एक सॉफ्टवेयर है  फिर भी हमारे पास इसकी थोड़ी-बहुत जानकारी है जो हम आपको बताते है 

Excel में कितने Row Column होते है [EXCEL ROW COLUMN HINDI]

नीचे हम आपको 2003 Version से लेकर 2019  तक के Ms Office Version में Excel Row और Column बता रहे है – Below we are telling you the Excel Row and Column in Ms Office Version from 2003 version to 2019.

VersionRowColumn
200365536256
2007104857616384
2010104857616384
2013104857616384
2016104857616384
2019104857616384

 “ध्यान दें – माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने एक्सेल के अंदर 2019 Version तक Row और Column की संख्याओं में अभी तक कोई बदलाव नहीं किया है अगर अगले माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल Version में Row और Column की संख्याओं में बदलाव होगें तो हम इस पोस्ट में अपडेट कर देगें।”

कंप्यूटर में एक्सेल के अंदर Row और Column की संख्या हम कैसे इसे देखे – How do we see the number of Row and Column inside Excel in Computer?

Row और Column को देखने के लिये आप अपने कंप्यूटर Keyword के Ctrl + Arrow Key दबाये जैसे कि –

Ctrl + Down Arraw Key दबाये 
Ctrl + Left Arraw Key दबाये 
Ctrl + Right Arraw Key दबाये 
Ctrl + Up Arraw Key दबाये 

एक्सेल शीट में Row और Column इन्सर्ट कैसे कराये – How to Insert Row and Column in Excel Sheet?

Insert Row  – एक्सेल शीट में Row इन्सर्ट करने के लिए आपको एक्सेल के होम मेनूबार में जाना होगा वहां आपको “Insert” फंक्शन दिखाई देगा आप “Insert” फंक्शन पर क्लिक करने से पहले माउस का कर्सर शीट के उस एरिया में ले जाये जहां आपको Row इन्सर्ट करनी है और फिर “Insert” फंक्शन पर क्लिक करे “Insert” फंक्शन पर क्लिक करते है आपके शीट के अंदर एक Row जुड़ जायेगी। 

Insert Column – एक्सेल शीट में Column इन्सर्ट कराने के लिए आप उसी Home मेनू के Insert फंक्शन में जाये जहां आपको Column इन्सर्ट कराने का फंक्शन मिल जायेगी आप उस पर क्लिक करे उससे पहले शीट के अंदर माउस का कर्सर उस एरिया में ले जाये जहां Column इन्सर्ट कराना है और फिर Insert फंक्शन पर क्लिक करे Insert फंक्शन पर क्लिक करते ही शीट के अंदर Column जुड़ जाएगी।

एक्सेल शीट में Row और Column डिलीट कैसे करे  – How to Delete Row and Column in Excel Sheet?

एक्सेल में Row और Column डिलीट करने के लिए आपको एक्सेल शीट में Home मेनू में जाना होगा वहां आपको लेफ्ट साइड के टॉप में “Cells” टैब दिखाई देगा उसी तब में आपको डिलीट फंक्शन दिखाई देगा आप उस डिलीट फंक्शन पर क्लिक करे डिलीट फंक्शन पर क्लिक करते ही Row और Column डिलीट करने के फंक्शन आप दिख जायेगें अब आप अपनी मर्जी से किसी भी Row और Column को डिलीट आसानी से कर सकते है।  

ध्यान दें – दोस्तों Row Column से सम्बंधित जानकारी अब भी नहीं समझे है तो दोस्तों इसमें चिंता करने की कोई बात नहीं है हमने Excel में Row Column से सम्बंधित एक वीडियो बना दिया है आप इस वीडियो को शुरू से लेकर अंत तक जरूर देखे आप इस वीडियो के माध्यम से Excel में Row Column से सम्बंधित जानकारी और अच्छे से जान पायेगें। 

वीडियो देखने के लिए नीचे क्लिक करे 

Row Column

किसी लैपटॉप कंप्यूटर या किसी जगह दो हॉरिजॉन्टल लाइन बराबर में सीधी खींची होती है और उसके  लेफ्ट और राइट में एक-एक लाइन वर्टिकल में बराबर से सीधी खींची  होती है और हॉरिजॉन्टल लाइन से चुपकी होती है तो इन सभी चीजों को जोड़कर एक Row बनती है Row के अंदर उस कंटेंट को लिखा जाता है जिसे हम हॉरिजॉन्टल में लिखना चाहते है यह एक टेक्स्ट भी हो सकती है और अंक भी हो सकते है वैसे देखा जाये तो Row के अंदर टेक्स्ट ज्यादा लिखा जाता है। 
जब आप किसी डिस्प्ले या किसी जगह दो लाइन वर्टिकल में लेफ्ट और राइट के बराबर से खींची गई हो और उसके टॉप और बॉटम में हॉरिजॉन्टल लाइन बराबर से खींची हो तो इससे एक कॉलम का निर्माण होता है कॉलम में टेक्स्ट से ज्यादा अंक लिखे जाते है.
अगर आप कंप्यूटर लैपटॉप में Row और Column बनायेगें तो Row और Column से मिलकर एक ब्लेंक बॉक्स बन सकता है और एक Cell भी बन सकती है यह यूजर पर निर्भर करता है की वो इसे क्या मानता है ब्लेंक सेल या ब्लेंक बॉक्स।

 

Spread the love

11 thoughts on “Excel में कितने Row Column होते है? [EXCEL ROW COLUMN HINDI]”

Leave a Comment