You are currently viewing EXACT FORMULA क्या है एक्सेल में EXACT FORMULA FUNCTION कैसे यूज़ करे?

EXACT FORMULA क्या है एक्सेल में EXACT FORMULA FUNCTION कैसे यूज़ करे?

EXACT FORMULA क्या है एक्सेल में EXACT FORMULA FUNCTION कैसे यूज़ करे-What is EXACT FORMULA How to use EXACT FORMULA FUNCTION in Excel?

दोस्तों यदि आप एक्सेल के यूजर है तो आपने एक्सेल के अंदर EXACT FORMULA जरूर देखा होगा तो बहुत से एक्सेल यूजर EXACT FORMULA को जानते है और बहुत से एक्सेल यूजर EXACT FORMULA को नहीं जानते है तो ऐसे नये एक्सेल यूजर को हम बतायेगें की EXACT FORMULA क्या है एक्सेल में EXACT FORMULA FUNCTION कैसे यूज़ करे तो आइये फिर जानते है.

EXACT FORMULA क्या है?

किन्ही तो कॉलम के अंदर लिखे टेक्स्ट की तुलना करने के लिए किया जाता है जैसे की किन्हीं दो कॉलम में लिखे टेक्स्ट के अंदर कोई स्पेलिंग मिस्टेक तो नहीं है कही CASE की मिस्टेक तो नहीं है तो यह सब जानकारी निकालने के लिए किन्हीं तो टेक्स्ट के बिच स्पेलिंग मिस्टेक पता लगाना लगाने के लिए EXACT FORMULA यूज़ किया जाता है

एक्सेल शीट में में जब आप EXACT FORMULA लगायेगें तो यह आपको TRUE और FALSE में RESULT देगा जैसे अगर शीट के अंदर किन्हीं दो टेक्स्ट में बिच में स्पीलिंग मिस्टेक है या CASE मिस्टेक है तो आपको रिजल्ट मिलेगा FALSE और वहीं अगर स्पेलिंग मिस्टेक नहीं है या फिर CASE मिस्टेक नहीं है तो यह आपको रिजल्ट देगा TRUE.

EXACT FORMULA SYNTAX- =EXACT(C3,C3) Enter

ध्यान दें – EXACT FORMULA में आप किन्ही दो कॉलम में लिखे टेक्स्ट की तुलना ही नहीं दो से ज्यादा कॉलम में लिखे टेक्स्ट की तुलना कर सकते है।

EXACT FORMULA FUNCTION कैसे यूज़?

Step 1 – सबसे पहले आप उस सेल पर कर्सर ले जायेगें जहां आप EXACT FORMULA का रिजल्ट निकालना चाह्ते है।

Step 1 – सेल सेलेक्ट करने के बाद आप = दबाये और फिर टाइप करे EXACT और फिर (ब्रैकेट टाइप करे।

Step 1 – (ब्रैकेट टाइप करने के बाद पहले टेक्स्ट के कॉलम को सेलेक्ट करे कर फिर ,कॉमा टाइप करे और फिर दूसरे टेक्स्ट के कॉलम को सेलेक्ट कर और फिर )ब्रैकेट बंद कर दे और फिर एंटर बटन दबायें एंटर बटन दबाते ही आपकी एक्सेल शीट में रिजल्ट निकल आएगा TRUE या FALSE का।

दोस्तों EXACT FORMULA कैसे यूज़ करे इसका पूरा हमने वीडियो तैयार कर दिया है आप नीचे दिए वीडियो को देखकर EXACT FORMULA यूज़ करना सिख सकते है क्योंकि कोई भी एक्सेल का FORMULA हम शब्दों में नहीं सीख सकते है इसलिए हमें एक्सेल का कोई भी FORMULA सिखने के लिए वीडियो की हेल्प लेनी जरूर पड़ती है.

Spread the love

PRAMOD

मेरा नाम Pramod Mahor है मैं कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं अपने 10 साल से भी ज्यादा का कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ इस ब्लॉग में. धन्यवाद. basiccomputerhindi

Leave a Reply