Elementor में Inner Section Widget क्या है कैसे यूज़ करे?

Elementor प्लगइन में Inner Section आपको पेज के अंदर अंदर दो कॉलम Provide कराता है जब आप Elementor में वेब पेज डिज़ाइन करते और आपको उस पेज के अंदर लेफ्ट और राइट दो कॉलम चाहिए हो जिसमें आप कुछ भी इन्सर्ट कर सके जैसे – बैनर, वीडियो, टेक्स्ट तो आप Inner Section Widget इन्सर्ट करे

वेब पेज डिज़ाइन करते समय Elementor में आप Inner Section Widget पेज के किसी भी एरिया में इन्सर्ट करा सकते है और कितने भी इसमें कोई भी लिमिट नहीं है ज्यादातर इस Widget को लेफ्ट और राइट साइड में टेक्स्ट लिखने के लिए उपयोग किया जाता है आप इसका किसी भी प्रकार उपयोग कर सकते है चाहे आप टेक्स्ट इन्सर्ट करा सकते है या फिर कोई भी चीज लेफ्ट राइट में सेट कर सकते है

जब आप वेब पेज के अंदर Inner Section Widget इन्सर्ट करगें तो आपको इस Widget के अंदर वो सभी फक्शन टूल मिलेगें जिससे आप इस Widget को और भी अच्छे से Customize कर सकते है जैसे – Inner Section Widget कलर, Inner Section Widget एनीमेशन, Inner Section Widget Layout साइज

वेब पेज के अंदर इस Inner Section Widget को आप एक क्लिक में इन्सर्ट करा सकते है आपको केवल माउस का लेफ्ट बटन दबाकर लेफ्ट साइड से Inner Section Widget को ड्रैग करना है ड्रैग करते ही आपके पेज में Inner Section Widget इन्सर्ट हो जायेगा और साथ ही साथ इसके कस्टमाइज के फीचर, फंक्शन और टूल इनेबल हो जायेगें।

Elementor Plugin में Inner Section Widget कैसे यूज़ करते है इसका हमने पूरा वीडियो तैयार कर दिया है आप नीचे दिए वीडियो की हेल्प लेकर Inner Section Widget यूज़ कर सकते है इस वीडियो में वो आपको सब फंक्शन और फीचर और टूल समझ आ जायेगें जो Inner Section Widget इन्सर्ट करते समय इनेबल हो जाते है।

Spread the love

Leave a Comment