Edate Formula Function क्या है एक्सेल शीट में Edate Formula कैसे यूज़ करे-What is Edate Formula Function How to Use Edate Formula in Excel Sheet?
दोस्तों आपने एक्सेल फार्मूला मेनूबार में डेट एंड टाइम के अंदर Edate Formula जरूर देखा होगा बहुत ऐसे एक्सेल के यूजर है जो एक्सेल के अंदर Edate Formula को जानते है तो कुछ ऐसे यूजर भी जो एक्सेल में अंदर Edate Formula नहीं जानते है और ना ही इसका उपयोग कर पाते है तो ऐसे यूज़ को हम बतायेगें की Edate Formula Function क्या है एक्सेल शीट में Edate Formula कैसे यूज़ करे क्या है तरीका आइये फिर जानते है
Edate Formula Function क्या है?
Edate Formula Function एक्सेल शीट के अंदर डेट पर काम करता है जब आपको एक्सेल शीट में किसी डेट से यह पता लगाना है की किसी पर्टिकुलर डेट से लेकर 2 या 3 या 5,6,7 मंथ बाद या पहले कौनसी तारीख थी कौनसा वार था तब आप Edate Formula Function का यूज़ करेगें
यह एक Formula जो किसी भी तारीख से लेकर किसी भी बाद की तारीख या पहले की तारीख की सटीक जानकारी देता है वो भी वार सहित जैसे आपको पता लगाना है 03-12-2021 से लेकर 4 महीने पहले या बाद में कौनसी तारीख और क्या वार था तब आपको यह पता लगाने के लिए Edate Formula Function का उपयोग करना है।
Edate Formula Syntax – =Edate(start date,month) Enter
Edate Formula कैसे यूज़ करे?
Step 1 – सबसे पहले आप एक्सेल शीट के उस सेल पर पर कर्सर ले जाये जहां आपको Edate Formula का रिजल्ट निकालना है.
Step 2 – कर्सर सेलेक्ट करने के बाद आपक = दबाना है और फिर ( ब्रैकेट टाइप करना है ( ब्रैकेट करने के बाद उस डेट को सेलेक्ट करना है जिस डेट से आप आपको पता लगाना है की इस डेट से लेकर 4 मंथ क्या था जैसे 03-12-2021.
Step 3 – डेट टाइप करने के बाद आप फिर , कॉमा टाइप करे और फिर कितने मिहने के बाद या पहले की तारीख क्या थी वार के साथ आप जितने मंथ का पता लगाना है उसका डिजिट टाइप कर दे जैसे 5,6,7 मंथ और फिर ) ब्रैकेट.
दोस्तों Edate Formula Function क्या है एक्सेल शीट में Edate Formula कैसे यूज़ करे इससे सम्बंधित हमने आपके लिए वीडियो बना दिया है अगर आपको समझ नहीं आया हो तो आप वीडियो की हेल्प से सकते है –