Drop Shadow Tool Kya Hai | Corel Draw Drop Shadow Tool Hindi ?

Drop Shadow Tool Kya Hai –

जब आप Corel Draw के अंदर कोई शेप या डिज़ाइन बनाते हो तो Corel Draw के अंदर कोई शेप या डिज़ाइन में कोई Shadow Effict देना चाहते हो जिससे  डिज़ाइन काफी आकर्षित लगे तो बस इसी चीज को करने के लिए  Corel Draw के अंदर इस Drop Shadow टूल हेल्प लेते है

इस Tool से  Corel Draw के किसी भी शेप या डिज़ाइन में किसी भी प्रकार की Shadow Effect दे सकते है और  डिज़ाइन या शेप को और भी अच्छा दिखने वाला बना सकते है।

चलिये अब बात Corel Draw के अंदर इस टूल का यूज़ कैसे किया जाता है ?

STEP 1 – आप सबसे पहले Corel Draw के अंदर उस शेप या डिज़ाइन को सेलेक्ट करो जिसमें आपको Shadow इफ़ेक्ट देना है।

STEP 2 – शेप या डिज़ाइन को सेलेक्ट करने के बाद आप Corel Draw के टूलबार में जाये जहाँ आपको  Drop Shadow टूल  दिखेगा आप उस पर क्लिक करे। 

STEP 3 – ड्रैग करने के बाद आपकी शेप या डिज़ाइन में Shadow इफ़ेक्ट डल जायेगा और फिर यहाँ पर आपके सामने एक “स्लाइड आयेगी” जिसका यूज़ करके आप शेप या डिज़ाइन में Shadow इफ़ेक्ट की FREQUENCY को कम या ज्यादा कर सकते हो और साथ ही साथ आपको ऊपर दिए इस टूल से सम्बंधित और फंक्शन एक्टिवेट हो जायेगें जिन्हें आप यूज़ करके अपनी शेप या डिज़ाइन में Shadow इफ़ेक्ट को और भी अच्छे तरीके से  दे सकते है। 

 ध्यान दें – Drop Shadow Tool Kya Hai इसका Corel Draw में कैसे और कब यूज़ किया जाता है अब भी आप नहीं समझे ही तो इसमें चिंता करने की कोई बात नहीं है हमने इससे सम्बंधित के वीडियो बना दिया है आप इस वीडियो पर क्लिक करके Drop Shadow टूल और भी अच्छे तरीके से समझ सकते है और सीख सकते है 

 

Spread the love

Leave a Comment