You are currently viewing MS EXCEL ANDAR ROW/COLUMN/FORMULABAR HIDE

MS EXCEL ANDAR ROW/COLUMN/FORMULABAR HIDE

MS EXCEL के न्यू यूजर से कभी कभी एक्सेल के ROW/COLUMN/FORMULABAR HIDE हो जाता है जिससे वो समझ नहीं पाता है की  इस समस्या को कैसे दूर किया जाता है

यदि आपके सामने यह समस्या आये तो आप इसे दूर करने के लिए MS EXCEL के मेनूबार में जाये जिसमें आपको View मेनूबार दिखेगा और फिर इसके अंदर आपको “Show” Tab दिखाई देगा जिसके अंदर आपको चार फंक्शन दिखाई देगें जैसे –

  • Ruler
  • Gridlines
  • Headings
  • Formula bar
EXCEL KE ROW , COLUMN , MENUBAR, FORMULABAR HIDE HONE PAR KAISE SHOW KARE ?

चलिए अब इन चार फंक्शन के बारे में हम एक -एक करके बात करते है –

Rular –  MS EXCEL के अंदर यह फंक्शन DEFAULTED रहता है ?

Gridlines – MS EXCEL शीट में जब आपको Gridlines नहीं दिखे तो आप समझ जाना की यह फंक्शन ACTIVATE नहीं है DEACTIVATE है।

Headings – MS EXCEL शीट में जब आपको Headings BAR  नहीं दिख रहा हो तो समझ जाना की यह फंक्शन ACTIVATE नहीं है DEACTIVATE है।

Formula bar -MS EXCEL शीट में जब आपको  Formula Bar  नहीं दिख रहा हो तो समझ जाना की यह फंक्शन ACTIVATE नहीं है DEACTIVATE है।

यदि MS EXCEL के अंदर Rular, Gridlines ,Headings, या फिर Formula Bar HIDE हो जाता है तो आप MS EXCEL  के अंदर  VIEW मेनूबार में ऊपर दिये गये सभी फंक्शन को चेक करे यदि सभी फंक्शन DEACTIVATE है तो उन्हें ACTIVATE कर ले ऐसा करते ही आपकी समस्या दूर हो जायेगी ।

MS EXCEL ANDAR ROW/COLUMN/FORMULABAR HIDE क्यों हो जाते है ?

MS EXCEL ANDAR ROW/COLUMN/FORMULABAR HIDE कुछ अनजानी गलती से हो जाते है जब हमे MS EXCEL की पूरी जानकारी नहीं होती है और हमसे इस प्रकार के फंक्शन डिस्टर्व हो जाते है तभी हमें इस प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ता है इसलिए आप ऐसी समस्या से बचने के लिए MS EXCEL के फंक्शन की पूरी जानकारी लेना चाहिये।

 ध्यान दें – MS EXCEL ANDAR ROW/COLUMN/FORMULABAR HIDE की समस्या को अब भी आप दूर नहीं कर पा रहे है तो इसमें चिंता करने की कोई बात नहीं है हमने इससे सम्बंधित एक  वीडियो बना दिया है आप इस वीडियो पर क्लिक करके इस समस्या को निदान कर सकते है। 

 

Spread the love

PRAMOD

मेरा नाम Pramod Mahor है मैं कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं अपने 10 साल से भी ज्यादा का कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ इस ब्लॉग में. धन्यवाद. basiccomputerhindi

Leave a Reply