You are currently viewing Digital Marketing क्या है Digital Marketing कितने प्रकार की होती है?

Digital Marketing क्या है Digital Marketing कितने प्रकार की होती है?

  • Post category:Blogging
  • Post comments:0 Comments
  • Reading time:7 mins read
  • Post author:
  • Post published:September 27, 2020

Digital Marketing क्या है Digital Marketing कितने प्रकार की होती है Digital मार्केटिंग क्यों की जाती है Digital मार्केटिंग कैसे की जाती है Digital मार्केटिंग करना क्यों जरुरी है Digital Marketing के फायदे क्या है तो आज हम केवल Digital Marketing क्या है तो आइये जानते है Digital Marketing के बारे में बहुत सी जानकारी 

Digital Marketing क्या है?

जब हम इंटरनेट के माध्यम से या इंटरनेट पर कोई बिज़नेस या सर्विस या ब्रांड का प्रमोशन करते है या बेचते है तो इस प्रकार की ऐक्टिविटी को Digital Marketing कहा जाता है Digital मार्केटिंग के अंतर्गत हम अपने बिज़नेस या सर्विस या ब्रांड का प्रमोशन करते है या बेचते है आज के समय कोई सर्विस या कोई ब्रांड मार्किट में आता है तो उस सर्विस या ब्रांड के प्रमोशन के लिए सबसे पहले Digital मार्केटिंग के लिए Digital Marketing Technique उपयोग में लाई जाती है 

आज के समय हर व्यक्ति काफी व्यस्त रहता उसे कोई पेपर या पत्रिका पढ़ने का बिल्कुल समय नहीं रहता है वो व्यक्ति इंटरनेट पर अधिक से अधिक समय बिताता है तो फिर उस व्यक्ति को हमारी सर्विस या फिर ब्रांड के बारे में बताने या बेचने से सम्बंधित जानकारी पहुंचाने के लिए Digital Marketing को उपयोग किया जाता है क्योंकि Digital मार्केटिंग के माध्यम से हम अपने सर्विस या फिर ब्रांड या फिर कह सकते है कोई बिज़नेस को दुनियां के हर व्यक्ति तक आसानी से जानकारी पहुंचा सकते है औरDigital मार्केटिंग से अपने सर्विस या  ब्रांड या बिज़नेस को बहुत अच्छे स्तर पर ग्रो करा सकते है तो दोस्तों यह थी हमारी Digital मार्केटिंग से सम्बंधित बेसिक जानकारी।

Digital Marketing क्या है ?

Digital Marketing कितने प्रकार की होती है

दोस्तों Digital मार्केटिंग दो प्रकार की होती है

  1. पहली Digital Marketing इंटरनेट के माध्यम से की जाती है
  2. दूसरी Digital Marketing बिना इंटरनेट के माध्यम से की जाती है

आइये इन दोनों प्रकार की Digital मार्केटिंग के बारे में हम एक-एक करके जानते है ?

इंटरनेट के माध्यम से की जाने वाली Digital Marketing –

दोस्तों इंटरनेट के माध्यम से से की जाने वाली Digital मार्केटिंग करने के लिए इंटरनेट से सम्बंधित इनफार्मेशन & टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जाता है इंटरनेट के माध्यम से की जाने वाली Digital मार्केटिंग के अंदर कुछ ऐसे-ऐसे Technique का उपयोग किया जाता है जिनके माध्यम से Digital मार्केटिंग की जाती है Digital मार्केटिंग करने के लिए आपको इन सभी Technique  की जानकारी होना अनिवार्य है तो Digital Marketing को अच्छी तरीके से सिखने के लिए इन Technique को जानना बहुत अतिआवश्यक है इसलिए हम आपको अभी Digital मार्केटिंग के उपयोग किये जाने वाले Technique की सक्षेंप में बतायेगें।

Digital Marketing के अंतर्गत आने वाली Technique –

  • FACEBOOK ADVERTISEMENT
  • GOOGLE ADVERTISEMENT
  • YOUTUBE ADVERTISEMENT
  • TWITTER ADVERTISEMENT
  • LINKEDIN ADVERTISEMENT
  • SMO (SOCIAL MEDIA OPTIMIZATION)
  • CPS (COST PER CLICK)
  • EMAIL MARKETING
  • SEARCH ENGINE MARKETING
  • CONTENT MARKETING
  • SEO (SEARCH ENGINE OPTIMIZATION)
  • MASSAGE MARKETING
  • AFFILIATED MARKETING
  • INSTAGRAM ADVERTISEMENT
  • INFULENCE MARKETING

ध्यान दें – दोस्तों ऊपर दिए गए इंटरनेट के माध्यम से की जाने वाली Digital Marketing की Technique के बारे में हम हर एक-एक आगे जानेगें 

दूसरी Digital Marketing बिना इंटरनेट के माध्यम से की जाती है-

Digital मार्केटिंग के अंदर कुछ ऐसी-ऐसी Technique है जो बिना इंटरनेट के माध्यम से की जाती है किसी भी ब्रांड या सर्विस को प्रमोट करने लिए Digital Marketing Techniques के अंदर इंटरनेट का उपयोग नहीं किया जाता है।

बिना इंटरनेट के माध्यम की जाने वाली Digital मार्केटिंग की Technique इस प्रकार है –

  • BULK MASSAGE
  • TV ADS
  • RADIO
  • DIRECT MAIL

ध्यान दें – दोस्तों ऊपर दिए गए बिना इंटरनेट के माध्यम से की जाने वाली Digital मार्केटिंग की Technique के बारे में हम हर एक-एक आगे जानेगें 

Digital Marketing कैसे की जाती है?

 हमने जो आपको ऊपर दिये Digital Marketing की Techniques के बारे में बताया तो ऊपर दिये सभी Techniques का उपयोग करके किसी भी ब्रांड या सर्विस या फिर बिज़नेस को प्रमोट करके उसे अच्छे स्तर पर ग्रो करा सकते है Digital मार्केटिंग आप तभी कर सकते हो जब आपको ऊपर दिये सभी Digital मार्केटिंग Techniques का उपयोग करना आता हो और उसकी पूरी तरह से जानकारी हो

Digital मार्केटिंग करने के लिए इन सभी Technique की जानकारी अनिवार्य रूप से होनी चाहिये हम इस आर्टिकल में इस सभी Technique के बारे में एक साथ नहीं बता सकते इसलिए ऊपर दिये गये सभी Technique की जानकारी इसका  उपयोग कैसे करते है पूरी डिटेल्स में आगे देगें।

Digital Marketing करना क्यों जरुरी है ?

दोस्तों आप यदि कोई बिज़नेस करते हो या फिर कोई प्रोडक्ट बनाते हो तो दोस्तों अपने बिज़नेस या प्रोडक्ट की जानकारी को दुनियां के हर व्यक्ति तक पहुंचने के लिए Digital Marketing Techniques का उपयोग किया जाता है दोस्तों आप Digital Marketing के माध्यम से अपने टारगेट वाले व्यक्ति को अपने बिज़नेस या प्रोडक्ट की जानकारी भेज सकते हो और उसको अच्छे स्तर पर प्रमोट कर सकते हो Digital मार्केटिंग के माध्यम से अपने बिज़नेस या प्रोडक्ट का ऐसा एक प्रमोशन होता है जो आपके बिज़नेस या प्रोडक्ट को एक अच्छे स्तर में ले जा सकता है जिसकी आपने कभी-भी कल्पना नई की होगी।

Digital Marketing के फायदे क्या है ?

  • Digital मार्केटिंग के अंदर आप अपने बिज़नेस या सर्विस या ब्रांड की जानकारी या प्रमोशन दुनियां के किसी भी क्षेत्र में बड़े ही आसानी से कर सकते है।
  • Digital मार्केटिंग के अंदर आप अपने बिज़नेस या सर्विस या ब्रांड की जानकारी या प्रमोशन दुनियां के हर व्यक्ति के NATURE के आधार पर कर सकते है जैसे – किसी को खाना पसंद है, किसी को शॉपिंग करना पसंद है.
  • Digital मार्केटिंग के अंदर आप अपने बिज़नेस या सर्विस या ब्रांड की जानकारी या प्रमोशन दुनियां के हर व्यक्ति के AGE की हिसाब से कर सकते हो जैसे – आप अपने बिज़नेस या सर्विस या ब्रांड की जानकारी केवल 18 + को देना चाहते है तो ऐसा हो सकता है ।
  • Digital मार्केटिंग के अंदर आप अपने बिज़नेस या सर्विस या ब्रांड की जानकारी या प्रमोशन दुनियां के हर चुनिदां क्षेत्र में कर सकते है – जैसे – Particular City में, State में , Country में या फिर आस-पास के क्षेत्र में। 
Spread the love

PRAMOD

मेरा नाम Pramod Mahor है मैं कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं अपने 10 साल से भी ज्यादा का कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ इस ब्लॉग में. धन्यवाद. basiccomputerhindi

Leave a Reply