Contents
कुछ वर्डप्रेस यूजर का कहना होता की जब हम वर्डप्रेस के अंदर Tags & Category एक साथ देखते है तो Difference Tags and Category WordPress में क्या-क्या होते है तो हमारे मन में Tags & Category से रिलेटेड काफी सवाल चलते रहते है आखिर कौनसी-कौनसी बातें है जो वर्डप्रेस अंदर Difference Tags and Category में बताती है तो आज हम आपको कुछ मुख्य बिन्दों के आधार पर Tags & Category में फर्क बतायेगें तो आई जानते है?
Tags & Category Function
वर्डप्रेस के अंदर Tags और Category के फंक्शन आपको वर्डप्रेस लॉगिन डैशबोर्ड के लेफ्ट साइट में Posts फंक्शन अंदर मिल जायेगें आप जब Posts पर क्लिक करेगें तो आपके सामने Tags & Category दोनों ऑप्शन दिख जायेगें आप Tags और Category फंक्शन पर क्लिक करके वर्डप्रेस साइट के अंदर आपने कौनसी-कौनसी Tags और Category बनाई है यह सब आपको दिख जायेगा।
Tags & Category Create
जब आप Posts के अंदर Tags या Category फंक्शन पर क्लिक करेगें तो आपके सामने उसका पेज आ जायेगा अगर आपको केटेगरी बनानी है तो आपको केटेगरी नाम डालना है और फिर केटेगरी स्लग डालना है फिर केटेगरी डिस्क्रिप्शन डालनी है और फिर Add New केटेगरी बटन पर क्लिक करना है तभी साइट के अंदर केटेगरी Create होगी
ऐसी ही आप Tags बना सकते है आपको टैग सेटिंग में जाकर टैग नाम डालना है, टैग स्लग डालना है, टैग डिस्क्रिप्शन डालनी है और फिर Add New Tag पर क्लिक करना है तो इस तरह आप टैग और केटेगरी वर्डप्रेस साइट में बना सकते है.
Site Menubar
साइट के मेनूबार में केटेगरी ऐड की जाती है और ज्यादातर केटेगरी से ही वेबसाइट या ब्लॉग का मेनूबार बनाया जाता है लेकिन टैग्स को कभी भी साइट के मेनूबार में नहीं ऐड किया जाता है अगर यूजर को करना है तो वो ऐसा कर सकता है उसके लिए उसको मेनूबार में Custome लिंक फंक्शन का उपयोग करना होगा और उसके अंदर टैग्स का यूआरएल ऐड करके साइट के मेनूबार में जोड़ना होगा।
Tags & Category Hide & Show
आप साइट के अंदर टैग्स एंड केटेगरी को अपने हिसाब से Hide एंड Show करा सकते है अगर आप साइट के अंदर केटेगरी छुपाना चाहते है तो ऐसे प्लगइन है जो साइट की केटेगरी और टैग्स हाईड करने का काम करते है बस उस प्लगइन को आपको अपने वर्डप्रेस साइट में इनस्टॉल करके एक्टिवेट करना है.
SEO Priority
केटेगरी को SEO प्रायोरिटी ज्यादा नहीं दी जाती है लेकिन टैग्स को SEO प्रायोरिटी दी जाती है और कीवर्ड रिसर्च टूल की हेल्प लेकर हाई सर्च वॉल्यूम वाले टैग्स सर्च करके साइट में डाले जाते है.
Difference Tags and Category WordPress में क्या-क्या होते है इसका हमने एक वीडियो टुटोरिअल बना दिया है आप नीचे दिए वीडियो को देखकर इससे सम्बंधित और भी जानकारी ले सकते है और Difference Tags and Category को आसान भाषा में समझ सकते है.