You are currently viewing DESKTOP KYA HAI COMPUTER ME DESKTOP KISE KEHTE HAI ?

DESKTOP KYA HAI COMPUTER ME DESKTOP KISE KEHTE HAI ?

DESKTOP KYA HAI?

देखिये दोस्तों जब आप अपने कंप्यूटर को चालू करने के लिए कंप्यूटर का पावर बटन दबाते हो तो आपके  कंप्यूटर  चालू होने की प्रक्रिया शुरू हो जाती है जैसे BIOS प्रक्रिया, BOOTING प्रक्रिया आपकी जैसी ही यह प्रक्रिया समाप्त होती है आपके सामने आपके कंप्यूटर के मॉनिटर की स्क्रीन पूरी तरीके से दिखने लगती है उसे ही DESKTOP का नाम दिया जाता है।

DESKTOP पर आपको कुछ फंक्शन दिखाई देते है जिनका नाम है –

  • RECYCLE BIN ICON
  • MY COMPUTER ICON
  • CONTROL PANEL ICON
  • TASKBAR 
  • INTERNET BROWSER

चलिए अब इनके बारे में एक -एक करके संक्षिप्त में जानते है –

RECYCLEBIN ICON – कंप्यूटर से यदि आपकी कोई फाइल या फोल्डर डिलीट हो जाता है तो आप RECYCLEBIN ICON की वजह से आप उस फाइल या फोल्डर को फिर से बापस ला सकते हो। 

MY COMPUTER ICON- इसके अंदर आपको कंप्यूटर की हार्डडिस्क मिल जायेगीं जिसमें आप अपने कंप्यूटर सम्बंधित डाटा रख सकते हो और समय आने पर उसका उपयोग भी कर सकते हो.

CONTROL PANEL ICON – इसके अंदर आपके कंप्यूटर की पूरी सेटिंग स्थापित होती है इसके के माध्यम से हम कंप्यूटर की सेटिंग में कुछ भी परिवर्तन कर सकते है। 

TASKBAR – इस पर हम यह देख सकते है की हमारे कंप्यूटर में अभी करंट में कौनसी फाइल , फोल्डर , सॉफ्टवेयर खुले हुये है और साथ ही साथ इसके अंदर आप कंप्यूटर का स्पीकर, मैसेज , टाइम और डेट देख सकते हो. 

INTERNET BROWSER- इसके माध्यम से आप कंप्यूटर के अंदर इंटरनेट का आनंद ले सकते हो।  

ध्यान दें – जब आप किसी टेबल पर रखे कंप्यूटर को देखते है और वो कंप्यूटर पूरी तरह से चालू कंडीशन में है और उसके साथ CPU , MONITOR , PRINTER है तो उसे बिना चालू किये DESKTOP पहले से DESKTOP बोला जाता है जब आप किसी कंपनी /विभाग में कंप्यूटर ऑपरेटर की पोस्ट पर जॉब करेगें तो वहां कंप्यूटर को DESKTOP के नाम से भी बोला जाता है। 

ध्यान दें – दोस्तों DESKTOP KYA HAI और DESKTOP से सम्बंधित जानकारी आप शब्दों में नहीं समझे हो तो इसमें चिंता करने की कोई बात नहीं है हमने DESKTOP से सम्बंधित एक वीडियो बना दिया है आप सी वीडियो के माध्यम से DESKTOP का मीनिंग और अच्छे से समझ सकते है। 

BASIC COMPUTER KNOWLEDGE – पूरी जानकारी हिंदी में

 

Spread the love

PRAMOD

मेरा नाम Pramod Mahor है मैं कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं अपने 10 साल से भी ज्यादा का कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ इस ब्लॉग में. धन्यवाद. basiccomputerhindi

Leave a Reply