Cut क्या है ?
दोस्तों कंप्यूटर के अंदर Cut फंक्शन का उपयोग किसी भी Text या Image को एक स्थान से दूसरे स्थान पर रखने के लिए किया जाता है.
दोस्तों जब हम अपने कंप्यूटर में Copy फंक्शन का उपयोग करते है तो Copy फंक्शन में Text या Image को एक स्थान से दूसरे स्थान पर रखते है तो जिस स्थान से हम Text या Image की Copy करते है तो वो Text या Image की एक Copy उस स्थान पर रहती है लेकिन Cut फंक्शन में ऐसा नहीं होता है,
जब हम कंप्यूटर के अंदर Cut फंक्शन का उपयोग करते है तो जिस स्थान से हम Text या Image को Cut करते है तो उस स्थान से Text या Image हट जाती है और आप जिस स्थान पर Text या Image रखते है वो स्थान पर रह जाती है।
दोस्तों कहने का मतलब है कि Cut फंक्शन का उपयोग कंप्यूटर के अंदर किसी भी चीज को एक स्थान से दूसरे स्थान पर रखने के लिए किया जाता है।
Computer में Cut की Shortcut Key क्या है?
Ctrl + X
ध्यान दें – Cut फंक्शन के उपयोग करने के बाद पेस्ट फंक्शन का उपयोग करना अनिवार्य हो जाता है।