You are currently viewing Count Formula क्या है Count Formula कैसे यूज़ करे?

Count Formula क्या है Count Formula कैसे यूज़ करे?

दोस्तों बहुत से ऐसे यूजर है जो एक्सेल के अंदर Count Formula को नहीं जानते है की आखिर Count Formula क्या है Count Formula कैसे यूज़ करे क्या है तरीका एक्सेल शीट में Count Formula यूज़ करने तो उन यूजर को ध्यान में रखते हुए आइये फिर जानते है Count Formula के बारे में?

सबसे पहले बात करते है Count Formula क्या है?

जब आप कॉलम के अंदर संख्याओं को टाइप करते है तो कॉलम की अंदर टाइप संख्या कितनी है यह पता लगाने के लिए हम एक्सेल शीट में Count Formula यूज़ करते है Count Formula के द्वारा आप एक्सेल शीट के किसी भी कॉलम के अंदर टाइप  एरिया सेलेक्ट करके एक भी बार में संख्या गिन सकते है जब आपको शीट के कॉलम संख्या गिननी हो तब आप एक्सेल शीट में Count Formula लगाए।

यह Count Formula का Syntex  – =count(firstcell:second cell) Enter Button 

अब बात करते है Count Formula कैसे यूज़ करे?

Step 1 –  सबसे पहले आप उस सेल को सेलेक्ट करे जहां आपको Count Formula रिजल्ट चाहिए हो।

Step 2 – सेल सेलेक्ट करने के बाद = दबाये और फिर Count लिखे जैसे =count

Step 3 – फिर आप (ब्रैकट लगाये और उस कॉलम को सेलेक्ट करे जिस कॉलम की आपको संख्या गिननी है कॉलम सेलेक्ट करने के बाद ) ब्रैकेट बंद करे और फिर Enter बटन दबाये Enter बटन दबाते है आपके कॉलम के अंदर टाइप संख्याओं को रिजल्ट आ जायेगा की कितनी संख्या है।

Step 4 – आप एक्सेल शीट में Count Formula डायरेक्ट यूज़ भी कर सकते है Count Formula आपको एक्सेल शीट के Home मेनू के राइट साइड में “sum” फार्मूला” की स्विच लिस्ट में मिल जायेगा आप यहां से भी शीट के कॉलम में संख्याओं का रिजल्ट निकाल सकते है.

Count Formula से सम्बंधित हमने एक वीडियो भी तैयार है आप वीडियो की भी हेल्प ले सकते है Count Formula  यूज़ करने के लिए.

Spread the love

PRAMOD

मेरा नाम Pramod Mahor है मैं कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं अपने 10 साल से भी ज्यादा का कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ इस ब्लॉग में. धन्यवाद. basiccomputerhindi

Leave a Reply